ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूम के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों की समझदारी से बड़ा नुकसान होने से बचा

पूर्वी सिंहभूम के बेनाशोल पोटाश जंगल में लगी आग को ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से बुझा दिया. आशंका तजाई जा रही है कि शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा लगाई थी.

पूर्वी सिंहभूम के जंगल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 2:15 PM IST

fire in the forest of east singhbhum
पूर्वी सिंहभूम के जंगल में लगी आग
घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: मुसाबनी के बेनाशोल पोटाश जंगल में भयंकर आग के कारण कई पेड़ जलकर खाक हो गए. हालांकि ग्रामीणों को समझदारी के कारण आग ज्यादा नहीं फैल पाया और बड़ा नुकसान होने से बच गया.

जानकारी के अनुसार, घाटशिला के मुसाबनी के बेनाशोल पोटाश जंगल में आग लगने से कई पोटाश के पेड़ जल गए. आग की जानकारी जैसे ही जंगल के पास बसे बेनाशोल गांव के लोगों मिली उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को फोन कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी.

सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी वहां पहुंची. हालांकि दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया था. कहा जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दी थी.

fire in the forest of east singhbhum
पूर्वी सिंहभूम के जंगल में लगी आग
घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: मुसाबनी के बेनाशोल पोटाश जंगल में भयंकर आग के कारण कई पेड़ जलकर खाक हो गए. हालांकि ग्रामीणों को समझदारी के कारण आग ज्यादा नहीं फैल पाया और बड़ा नुकसान होने से बच गया.

जानकारी के अनुसार, घाटशिला के मुसाबनी के बेनाशोल पोटाश जंगल में आग लगने से कई पोटाश के पेड़ जल गए. आग की जानकारी जैसे ही जंगल के पास बसे बेनाशोल गांव के लोगों मिली उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को फोन कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी.

सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी वहां पहुंची. हालांकि दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया था. कहा जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दी थी.

Intro:घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम):- मुसाबनी के बेनाशोल पोटाश जंगल में भयंकर आग लगी है लाखों रुपए के पोटाश पेड़ जल गए हैं ग्रामीणों ने मुसाबनी विडीओ संतोष गुप्ता को फोन कर सूचना दी के जंगल में आग लगी है तो विडीओ संतोष गुप्ता ने तुरंत ही एचसीएल आईसीसी के दमकल गाड़ी को भेज तब तक बहुत ही देर हो चुकी थी लेकिन बेनाशोल के ग्रामीण एवं महिला समूह के प्रयास से कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया समूह के महिलाएं बाल्टी डेगची में पानी भर भर के आग पर पानी डाल रहे थे
अभी आग को काबू में किया गया है
अगर ग्रामीण और महिलाओं ने आग पर काबू नहीं पाया होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी क्योंकि जंगल से ही बेनाशोल गांव बसता है
अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों जंगल में आग लगा दी थी

रिपोर्ट= कनाई राम हेंब्रम
घाटशिला
9279289270,9304805270
Body:घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम):- मुसाबनी के बेनाशोल पोटाश जंगल में भयंकर आग लगी है लाखों रुपए के पोटाश पेड़ जल गए हैं ग्रामीणों ने मुसाबनी विडीओ संतोष गुप्ता को फोन कर सूचना दी के जंगल में आग लगी है तो विडीओ संतोष गुप्ता ने तुरंत ही एचसीएल आईसीसी के दमकल गाड़ी को भेज तब तक बहुत ही देर हो चुकी थी लेकिन बेनाशोल के ग्रामीण एवं महिला समूह के प्रयास से कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया समूह के महिलाएं बाल्टी डेगची में पानी भर भर के आग पर पानी डाल रहे थे
अभी आग को काबू में किया गया है
अगर ग्रामीण और महिलाओं ने आग पर काबू नहीं पाया होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी क्योंकि जंगल से ही बेनाशोल गांव बसता है
अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों जंगल में आग लगा दी थी

रिपोर्ट= कनाई राम हेंब्रम
घाटशिला
9279289270,9304805270
Conclusion:घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम):- मुसाबनी के बेनाशोल पोटाश जंगल में भयंकर आग लगी है लाखों रुपए के पोटाश पेड़ जल गए हैं ग्रामीणों ने मुसाबनी विडीओ संतोष गुप्ता को फोन कर सूचना दी के जंगल में आग लगी है तो विडीओ संतोष गुप्ता ने तुरंत ही एचसीएल आईसीसी के दमकल गाड़ी को भेज तब तक बहुत ही देर हो चुकी थी लेकिन बेनाशोल के ग्रामीण एवं महिला समूह के प्रयास से कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया समूह के महिलाएं बाल्टी डेगची में पानी भर भर के आग पर पानी डाल रहे थे
अभी आग को काबू में किया गया है
अगर ग्रामीण और महिलाओं ने आग पर काबू नहीं पाया होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी क्योंकि जंगल से ही बेनाशोल गांव बसता है
अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों जंगल में आग लगा दी थी

रिपोर्ट= कनाई राम हेंब्रम
घाटशिला
9279289270,9304805270
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.