जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूर्वी सिंहभूम में वाहन जांच अभियान भी तेजी से चल रहा है. इसे लेकर कई जगहों पर चेकिंग पोस्ट बनाए गए हैं. जिले में अन्य शहरों और राज्यों से आने वाले वाहनों की अलग-अलग चेक पोस्ट पर तलाशी ली जा रही है.
टाटा-हाता-ओडिशा जाने वाले मुख्य मार्ग पर बने चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात किए गए हैं. चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाहर से आने और जाने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है, बिना पास वाहनों का प्रवेश जिले में नहीं होने दिया जा रहा है.
देश मे लॉकडाउन के बाद आवाजाही पूरी तरह बाधित है. झारखंड में कोरोना का अबतक एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. कोरोना को लेकर राज्य में पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है. जमशेदपुर से दूसरे जिला और पड़ोसी प्रदेश को जाने वाली मुख्य मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मी ओडिशा से आने सभी वाहनों की विशेष जांच कर रहे हैं. वाहन में बैठे लोगों की पहचान भी की जा रही है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः सभी थानों में बनाई गई सामुदायिक रसोई, मजदूरों को मिल रहा मुफ्त भोजन
चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जारी निर्देश का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर ड्यूटी की जा रही है, विशेष कर बाहर से आने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बाजार आने वाले लोगों को सामान लेने के बाद उन्हें वापस घर भेजा जा रहा है, सिर्फ इमरजेंसी सेवा को चेक पोस्ट से पास किया जा रहा है.