जमशेदपुरः नवरात्र में मां दुर्गा की भक्ति में हर कोई गोते लगा रहा है. इसी कड़ी में जमशेदपुर के घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में मां दुर्गा की पूजा बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. जेल परिसर के अंदर और बाहर भव्य तरीके से सजाया गया है. जेल परिसर के अंदर बनाए गए पंडाल में मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और कार्तिक की मूर्ति स्थापित की गई है. मंत्रोचारण से पूरा परिसर भक्तिमय बना हुआ है.
वहीं, घाघीडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि जेल के सफाईकर्मी से लेकर अधीक्षक सभी के दो दिन के वेतन से पूजा का आयोजन हर साल किया जाता है. इस दौरान बंदियों में भोग का वितरण किया जाता है. अधीक्षक ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में बंदी नवरात्रि की उपासना कर रहे हैं. जेल के अंदर तीन जगहों पर कलश स्थापना की गई है. इसकी विशेष व्यवस्था किया गया है. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पूरे जेल परिसर के अंदर और बाहर भक्तिमय माहौल रहता है.
पूजा के दौरान घाघीडीह सेंट्रल जेल परिसर में श्रद्धालु भोग लेने भी जाते हैं. जेल के अंदर तीन जगहों पर कलश की स्थापना की गई है. बता दें कि 11 बंदी नवरात्रि उपासना में हैं जिनमें 8 पुरुष और 3 महिला बंदी है. नवरात्र उपासना करने वाले बंदी में माशूक मनीष, मुकेश चौधरी, कुणाल जैना, कन्हैया चौधरी, अनिल गांगुली, शिव कुमार सिंह, संजू सिंह और सुबोध गौड़ शामिल है.
ये भी पढ़ें-सीने पर कलश स्थापना कर माता की आराधना करती है हठयोगी महिला, पिछले 5 सालों से जारी है सिलसिला
वहीं, उपासना करने वाली महिला बंदियों में स्वेता दास, शीतल सपना और जीईट देवी शामिल है. नवरात्रि उपासना करने वालों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से भी व्यवस्था की गई है.