साहिबगंजः जिले में शनिवार की अहले सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. शहर में लगातार हो रही हल्की बारिश से ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.
जिले में बूंदा-बांदी से एक तरफ ठंड का प्रकोप बढ़ा तो दूसरी तरफ किसानों के हित में काफी फायदेमंद साबित हो रही है. किसानों का मानना है कि खेतों में लगे रवि की फसल गेहूं और मकई के लिए अधिक पानी की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- धनबादः झरिया में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की जनसभा, सांसद पीएन सिंह भी रहे मौजूद
मौसम खराब होने के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही मवेशियों को भी काफी दिक्कत हो रही है.