रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झामुमो से शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 सीटें हासिल की हैं. जबकि गठबंधन को 56 सीटें हासिल हुई हैं. अब बारी बिहार विधानसभा चुनाव की है जो 2025 में ही होनी है. ऐसे में झामुमो बिहार में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रहा है.
क्या है झामुमो का दावा
झामुमो का मानन है कि झारखंड से सटे इलाकों में पार्टी की अच्छी पकड़ है. ऐसे में वे यहां पर जीत हासिल कर सकते हैं, ऐसे में उन्हें यहां लड़ने का मौका मिलना चाहिए. पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो ने अकेले हाथ आजमाया था लेकिन एक सीट पर भी जीत हासिल नहीं हो पाई थी. लेकिन इस बार झामुमो गठबंधन के साथ चुनाव लड़ना चाहता है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि इस बारे में जल्द ही कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं से बात की जाएगी.
किन सीटों पर झामुमो कर रहा है दावा
माना जा रहा है कि झामुमो तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रुपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती, और चकाई जैसे विधानसभा सीटों की मांग कर सकता है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस क्षेत्र में झामुमो कार्यकर्ता काफी समय से सक्रिय हैं और लगातार मेहनत कर रहे हैं. इन इलाकों में पार्टी का जनाधार भी काफी अच्छा है. झामुमो का कहना है कि इन इलाकों के लिए इनके मजबूत उम्मीदवार भी हैं. झामुमो को उम्मीद है कि इस बार महागठबंधन में उनकी बात सुनी जाएगी और वह बिहार विधानसभा चुनाव में एक बड़ी भूमिका में होगा.
क्या कहना है कांग्रेस का
वहीं, झामुमो के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस मनहासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बिहार चुनाव में भी महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. सभी दल को अधिक से अधिक सीट मांगने का अधिकार है. ऐसे में सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व जब बैठेंगे तो तय हो जाएगा कि कौन कितने सीट पर चुनाव लड़ेगा.
राजद ने क्या कहा
राजद के झारखंड प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि बिहार में राजद महागठबंधन का सबसे बड़ा दल है. हर दल अपना दायरा बढ़ाना चाहता है. ऐसे में जेएमएम भी प्रयास कर रहा है और सीटों की मांग करना भी उचित है. मगर सीटों को लेकर अंतिम निर्णय आदरणीय लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में महागठबंधन के नेता करेंगे.
ये भी पढ़ें:
वन नेशन वन इलेक्शन के खिलाफ झामुमो, मोदी कैबिनेट के फैसले को बताया काला फैसला
मंईयां सम्मान योजना को लेकर विपक्ष उठा रहा सवाल, कई विभागों ने सरेंडर की राशि, सीपी सिंह ने कसा तंज