गिरिडीह: जिले के धनवार राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के घर डकैती हुई है. सात अपराधियों ने पुजारी के घर में डकैती की. हालांकि पुजारी ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आसपास के युवकों को मामले की जानकारी दी. युवकों ने जब अपराधियों को घेरा तो अपराधी भागने लगे और इस क्रम में एक अपराधी गोबर से भरे गड्ढे में और दूसरा तालाब में गिर गया, जिससे स्थानीय लोगों ने दो अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
बच्चे के गले पर रखा चाकू, हथियार के बल पर की लूट
घटना के संबंध में पीड़ित चंद्रिका पांडेय का कहना है कि मंगलवार की शाम वह अपने साढ़ू के बेटे के साथ रसोई में थे. उन्हें दूध के पैसे मिले थे, जिसे वह गिन रहे थे. इसी बीच सात अपराधी उनके घर में घुस आए. अपराधियों के हाथ में रिवॉल्वर और अन्य हथियार थे. अपराधियों ने उन पर रिवॉल्वर तान दी और उनसे पैसे मांगे. दूध के लिए मिले सात हजार रुपये उन्होंने अपराधियों को दे दिए.
उन्होंने बताया कि पैसे लेने के बाद अपराधी रसोई से निकलकर उस कमरे में चले गए, जहां घर की महिलाएं टीवी देख रही थीं. अपराधियों ने यहां भी हथियार दिखाया तो महिलाएं चिल्लाने लगीं. ऐसे में अपराधियों ने वहां मौजूद बच्चों की गर्दन पर चाकू रख दिया और महिलाओं के मुंह पर टेप चिपका दिया. इसी बीच समय मिलने पर मैंने रसोई का दरवाजा बंद कर पास में 31 दिसंबर का जश्न मना रहे युवकों को अपने मोबाइल से सूचना दी.
सूचना मिलते ही सभी युवक वहां पहुंच गए और मोहल्ले को घेर लिया. मोहल्ले के लोगों को घेरता देख अपराधी भागने लगे. भागते समय एक अपराधी गोबर से बने गड्ढे में गिर गया और दूसरा अपराधी तालाब में गिर गया. ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
युवकों के साहस के कारण पकड़े गए अपराधी
यहां बताया गया कि पुजारी ने जैसे ही स्थानीय युवकों को सूचना दी, लोग दौड़ पड़े. युवकों के साहस के कारण अपराधी भागने लगे, जिसमें से दो को पकड़ा जा सका. विधायक प्रतिनिधि पवन साव ने युवकों की प्रशंसा की है. साथ ही अन्य अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया कि इस घटना के दो दिन पहले उदय सिंह की सीमेंट दुकान में चोरी हुई थी. इस मामले को भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
दबोचे जायेंगे सभी अपराधी : एसडीपीओ
घटना की जानकारी मिलने पर खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और थाना प्रभारी सतेंद्र पाल भी वहां पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक देसी कट्टा बरामद की गई है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
पंडरा लूट और फायरिंग कांडः अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस, आईजी - डीआईजी ने लिया घटनास्थल का जायजा
रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल व्यवसायी को मारी गोली
धनबाद में अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूटी, होमगार्ड जवानों की राइफल-गोलियां छीनी