जमशेदपुरः शहर के जुगसलाई थानाक्षेत्र में एक घर में घुसकर अज्ञात युवकों ने मारपीट और तोड़फोड़ की. वारदात के बाद सभी फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले की जांच कर रहे डीएसपी ने बताया कि 10-12 की संख्या में आए युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बता दें कि जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में 10-12 की संख्या में युवक घुस गए और घरवालों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान उन्होंने घर में तोड़फोड़ भी की और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- क्या अंधेरे में होगा बच्चों का भविष्य 'उज्ज्वल'! दुमका के 694 सरकारी स्कूलों में नहीं है बिजली
बताया जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुसकर तोड़फोड़ की है. मामले की जानकारी के बाद डीएसपी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जानकारी देते हुए डीएसपी, लॉ एंड आर्डर आलोक रंजन ने बताया कि 10-12 की संख्या में आए युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.