जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रोजाना बढ़ रहे संक्रमितों को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया गया. विधायक सरयू राय द्वारा ऑनलाइन ऑक्सीजन बैंक का पोस्टर विमोचन एवं शुभारंभ किया गया.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह: कोरोना की दूसरी लहर में बगोदर में पहली मौत, मुंबई से आया था युवक
अपने वक्तव्य में सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं सचिव कविता अग्रवाल के नेतृत्व में किये जा रहे समाजिक कार्यो की प्रशंसा की और वर्तमान स्थिति में ऑक्सीजन बैंक सुविधा आरम्भ करने हेतु शाखा को शुभकामनाएं दी.
यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में आयोजित हुआ. उन्होंने बताया कि यह सुविधा सुरभि शाखा द्वारा 24 वाय 7 उपलब्ध कराई जाएगी.
इन नंबरों पर संपर्क करें
आवश्कतानुसार 9472784977, 9470501601, 7033623777 इन नंबरों पर संपर्क कर ऑक्सीजन सुविधा प्राप्त की जा सकती है.
पिछले साल भी कोरोना काल मे स्थितियों के अनुसार इसका आरंभ किया गया था. ऑनलाइन कार्यक्रम में सचिव कविता अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका उषा चैधरी, कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल, स्मिता मुनका, ममता अग्रवाल, पारुल चेतनी, रुचि बंसल, संजना अग्रवाल, बबिता रिंगसिया, रेनू अग्रवाल की उपस्थिति रही.