जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर उनकी विधायक निधि से 38 लाख 73 हजार की लागत से निर्मित 11 योजनाओं का विधायक ने उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-बदहाल मार्केटिंग बोर्ड को पुर्नगठित करने की तैयारी में सरकार, कृषि विभाग ने कैबिनेट में भेजा प्रस्ताव
इन 11 योजनाओं में टेल्को राम मंदिर, छठ घाट के समीप पेवर्स ब्लाॅक बिछाने, बिरसानगर, जोन नं. 1 ‘ए’ में अनिल के घर से शिवजी के घर तक सड़क का निर्माण, बिरसानगर जोन नं. 1 में पुष्पा अधिकारी के घर के बगल से नीचे की ओर गली के दूसरी तरफ तक अनिल कुमार के गोदाम के पास तक नाली निर्माण, बिरसानगर थाना के पीछे स्थित रोड नं. 5 में पोली क्रैप टोपो के घर से एस के सिंह के घर तक सड़क का निर्माण, बिरसानगर, जोन नं. 6 में गोरांगो मंडल के घर से घासीराम खालखो के घर तक सड़क का निर्माण, बिरसानगर, जोन नं. 6 ‘बी’ में मंडल जी के घर से पुलिया तक सड़क का निर्माण, बारीडीह बस्ती, प्रगति नगर में शर्माजी के घर से अशोक सिंह के घर तक सड़क का निर्माण, बागुनहातु लिंक रोड ‘डी’ ब्लाॅक बिहारी बस्ती में मंगली के घर से सोमी नाथ रजक के घर तक सड़क का निर्माण, गोलमुरी, नानकनगर, टिनप्लेट मद्रासी गली से ले कर मुख्य सड़क तक पेवर्स ब्लाॅक अधिष्ठापन(बिछाने) कार्य, गोलमुरी, टुईलाडुंगरी में भास्कर दास के घर से पेट्रोल पंप तक सड़क का निर्माण तथा गोलमुरी, टुइलाडुंगरी में महेश तिवारी के घर के पास सड़क निर्माण कार्य शामिल है.
ये रहे मौजूद
उद्घाटन के मौके पर विभिन्न स्थलों पर भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, संजीव आचार्य, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता महेश प्रभाकर, कनीय अभियंता नितेश कुमार, , जीतेन्द्र कुमार, संजय झा, अमरेश राय, जयप्रकाश ठाकुर, शंभु झा आदि उपस्थित थे.