ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता ने बंगाल चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट की स्थिति को बताया बेहतर, कहा- कुछ पार्टी धर्म के नाम पर कर रही राजनीति

जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि जनता की उम्मीदों के साथ झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद महागठबंधन की सरकार बनी हैं. राज्य सरकार को अब बेहतर काम करने की जरूरत है. बंगाल चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट की बेहतर स्थिति लेकिन कुछ पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है.

जमशेदपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:21 AM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि जनता की उम्मीदों के साथ झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद महागठबंधन की सरकार बनी हैं. राज्य सरकार को अब बेहतर काम करने की जरूरत है. बंगाल चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट बेहतर स्थिति में हैं. लेकिन, कुछ पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार

यह भी पढ़ेंःबंगाल चुनाव को लेकर जमशेदपुर रेल पुलिस अलर्ट, ट्रेनों में होगी सघन जांच

उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर वोटर के पास जा रही है. बंगाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर तुष्टिकरण करने वाले ताकतों से वो दूर रहें.

डॉ. अजय कुमार जमशेदपुर के साकची स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जमशेदपुर से राजनीति के लिए नहीं बल्कि सेवा भावना से जुड़े है. इस शहर से उन्हें प्रेम है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संवेदनशील बताते हुए कहा कि राज्य में सरकार काम कर रही हैं. जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ इस सरकार को चुना है, जिसमें जेएमएम, कांग्रेस और राजद शामिल है. अब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. सरकारी पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा. सरकारी पदाधिकारियों की जवाबदेही को बढ़ाना सरकार के लिए चुनौती है.

जमशेदपुरः जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि जनता की उम्मीदों के साथ झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद महागठबंधन की सरकार बनी हैं. राज्य सरकार को अब बेहतर काम करने की जरूरत है. बंगाल चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट बेहतर स्थिति में हैं. लेकिन, कुछ पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार

यह भी पढ़ेंःबंगाल चुनाव को लेकर जमशेदपुर रेल पुलिस अलर्ट, ट्रेनों में होगी सघन जांच

उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर वोटर के पास जा रही है. बंगाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर तुष्टिकरण करने वाले ताकतों से वो दूर रहें.

डॉ. अजय कुमार जमशेदपुर के साकची स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जमशेदपुर से राजनीति के लिए नहीं बल्कि सेवा भावना से जुड़े है. इस शहर से उन्हें प्रेम है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संवेदनशील बताते हुए कहा कि राज्य में सरकार काम कर रही हैं. जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ इस सरकार को चुना है, जिसमें जेएमएम, कांग्रेस और राजद शामिल है. अब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. सरकारी पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा. सरकारी पदाधिकारियों की जवाबदेही को बढ़ाना सरकार के लिए चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.