जमशेदपुरः मानगो से सटे कपाली ओपी क्षेत्र के हेसाडुगरी में शनिवार देर रात एक होटल संचालक शमीम अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
![Hotel operator murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12276548_12.png)
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः नर्स की हत्या का खुलासा, प्रेमी के नाबालिग बेटे ने ली जान
जानकारी के अनुसार, शमीम पहले मानगो के चेपापुल के पास रहता था. हाल ही में वह कपाली ओपी के हेसाडुगरी गांव रहने आया था और घर से कुछ दूरी पर छोटा होटल चलाता था. बताया जा रहा है कि रात करीब दस बजे वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने शमीम को बुलाया. इसके थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई तो पड़ोसी तनवीर आलम और अन्य लोग अपने घरों से बाहर निकले. इन्होंने देखा कि होटल से करीब 100 मीटर की दूरी पर शमीम सड़क पर गिरा पड़ा है और खून बह रहा है. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. यहां स्थिति गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. यहां टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
![Hotel operator murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12276548_11.jpg)
वारदात के बाद फरार हुए आरोपी
गोली चलने और शमीम के घायल होने के बाद आरोपी फरार हो चुके थे. पड़ोसी तनवीर ने बताया कि गोली शमीम की कनपटी से होते हुए सिर में जा धंसी थी. फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौका मुआयना किया है. वारदात क्यों हुई और इसके पीछे कौन लोग हैं, इसकी गुत्थी सुलझाने की कोशिश में पुलिस जुटी है.
![Hotel operator murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12276548_13.png)
हत्या दर हत्या
पूर्वी सिंहभूम जिले में हत्या की वारदात में कमी नहीं आ रही है. शायद ही कोई महीना ऐसा हो जिसमें कत्ल की कोई वारदात न हुई हो और ये सब घटनाएं जनता में पुलिस के इकबाल को कम कर रही हैं. लोग दहशत में हैं और अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पारिवारिक विवाद भी हत्या तक पहुंच रहे हैं. जिले में महज हत्या की वारदात की बात करें तो मई में चाकुलिया थाना क्षेत्र की कुचियाशोली पंचायत अन्तर्गत कुशमाटी गांव में ननद और भाभी का विवाद इतना बढ़ गया कि भाभी ने ननद की ईंट मारकर हत्या कर दी. इसी महीने जमशेदपुर शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमाय झोपड़ी ऊपर टोला बस्ती में रहने वाले 30 वर्षीय जगत सोरेन की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी. अप्रैल में जमशेदपुर शहर के कदमा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में एक दामाद ने अपने ससुर की महज इसलिए हत्या कर दी कि ससुर अपनी बेटी ले जाने नहीं दे रहा था.