जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मंगल कालिंदी के पक्ष में वोट की अपील करने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति जो अपना पेट पालने आया था, उसने मालिक बनकर अत्याचार करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: AJSU ने जारी की सातवीं सूची, हेमंत सोरेन के खिलाफ गैब्रियल हेंब्रम ठोंकेगे ताल
बीजेपी कर रही है झूठे वादे
जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लोग भूख से मर रहे हैं और राज्य में बेरोजगारी बढ़ गई है. ऐसे में गरीब विरोधी बीजेपी को यहां से भगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज चुनाव प्रचार के लिए गुजरात, मुंबई और अन्य जगहों से लोग आ रहे हैं. झूठे वादे और धनबल का काम हो रहा है और जनता को फिर से ठगने के लिए वादे किए जा रहे हैं. इसलिए, इस बार झारखंड से बीजेपी को उखाड़ फेंकना है.