जमशेदपुरः जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कदमा शास्त्री नगर में दिव्य ज्योति नेत्रहीन संस्थान का उद्घाटन किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नेत्रहीन से समाज को खतरा नहीं है, लेकिन जो दिमाग से नेत्रहीन होते हैं वह समाज के काम में बाधा डालते हैं. उन्होंने नेत्रहीन स्कूल को हर संभव मदद देने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- 26 जनवरी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, यात्रियों और गाड़ियों की चेकिंग जारी
नेत्रहीन से समाज को कोई परेशानी नहीं
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेत्रहीन बच्चों की पढ़ाई के लिए कंप्यूटर, स्मार्टफोन, डीजी प्लेयर और अन्य सामान देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं होती. आज दिव्यांग भी अपने बल पर मंजिल पाने में सफल हो रहे हैं, आज इनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेत्रहीन से समाज को कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जो दिमाग से नेत्रहीन होते हैं, उनसे समाज को परेशानी होती है. वे समाज के काम में बाधा डालते हैं. उन्होंने नेत्रहीन स्कूल को हर संभव मदद देने की बात कही है.