जमशेदपुरः शहर में बंगाल क्लब के शताब्दी वर्ष समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बांग्ला भाषा में पोइला वैशाख की बधाई समाज के लोगों को दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सौ साल पुराना बंगाल क्लब जमशेदपुर में एक धरोहर बन गया है. इनकी नींव रखने वाले को सदा याद किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Poila Baishakh 2022 : प्रधानमंत्री ने दीं शुभकामनाएं, देखें ऐसे मनाया जा रहा पोइला बोइशाख
जमशेदपुर के साकची क्षेत्र में स्थित बंगाल क्लब के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बंग भाषा-भाषी के लोगों ने नव वर्ष पर पोइला वैशाख मनाया. बंगाल क्लब द्वारा शताब्दी वर्ष और पोइला वैशाख पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय, जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी समेत क्लब के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर स्वाथ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बांग्ला भाषा में संबोधन हुआ. उन्होंने कहा कि बंग भाषा के लोगों में कला संस्कृति के प्रति जागरूकता रहती है. यह समाज कला का प्रेमी होता है जो अच्छी बात है. स्वास्थ्य मंत्री ने पोइला वैशाख पर बधाई देते हुए कहा कि सौ साल पुराना बंगाल क्लब आज शताब्दी वर्ष मना रहा है जो गौरव वाली बात है. बंगाल क्लब जमशेदपुर का धरोहर बन गया है इसकी नींव रखने वाले को सदा याद किया जाएगा.
इस समारोह में समाज में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मौजूद अतिथियों ने बंगाल क्लब के 100 वर्ष के गौरवशाली इतिहास की सरहाना की. साथ ही सभी को नव वर्ष पोइला वैशाख की शुभकामनाएं देते हुए क्लब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस मंच पर सरयू राय और बन्ना गुप्ता एक साथ मौजूद रहे. लेकिन उनमें कोई बातचीत नहीं हुई और ना ही उनकी नजरें एक-दूसरे मिली.