ETV Bharat / state

Fire in Kadma Bazar: अगलगी के बाद पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा- सरकार करेगी मदद - मंत्री बन्ना गुप्ता का गृह क्षेत्र

कदमा बाजार में आग की खबर मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची से जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली और पीड़ितों से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया.

Banna Gupta reached Jamshedpur
घटनास्थल का निरीक्षण करते मंत्री बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:07 PM IST

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

जमशेदपुर: शहर के कदमा बाजार में आगजनी की घटना की खबर सुनने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची से जमशेदपुर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि घटना काफी दुखद है, वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस घटना की जानकारी देंगे. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार पीड़ित दुकानदारों की मदद करेगी.

ये भी पढ़ें: Jamshedpur Market Fire: जमशेदपुर के कदमा बाजार में आग, पीड़ित दुकानदारों के लिए चैंबर करेगा मुआवजे की मांग

बता दें कि कदमा मुख्य बाजार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह क्षेत्र में हैं. इसलिए घटना की जानकारी मिलने पर वे फौरन जमशेदपुर पहुंचे और कदमा बाजार गए. वहां जाकर उन्होंने आगजनी की पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने आग की चपेट में आए सभी दुकान का निरीक्षण किया और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उनके नुकसान की जानकारी भी ली.

मंत्री ने क्या कहा: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. उन्होंने यह भी कहा कि आपदा प्रबंधन में पीड़ितों को मिलने वाली राहत के तहत सरकार दुकानदारों की मदद करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि वे रांची जाकर मुख्यमंत्री को इस पूरी घटना की जानकारी देंगे. इस तरह की घटना से छोटे व्यवसायी को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. सरकार पीड़ितों को हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी.

सोमवार सुबह लगी थी भीषण आग: मालूम हो कि जमशेदपुर के कदमा बाजार में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई थी. यह आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत का बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया, जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

जमशेदपुर: शहर के कदमा बाजार में आगजनी की घटना की खबर सुनने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची से जमशेदपुर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि घटना काफी दुखद है, वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस घटना की जानकारी देंगे. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार पीड़ित दुकानदारों की मदद करेगी.

ये भी पढ़ें: Jamshedpur Market Fire: जमशेदपुर के कदमा बाजार में आग, पीड़ित दुकानदारों के लिए चैंबर करेगा मुआवजे की मांग

बता दें कि कदमा मुख्य बाजार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह क्षेत्र में हैं. इसलिए घटना की जानकारी मिलने पर वे फौरन जमशेदपुर पहुंचे और कदमा बाजार गए. वहां जाकर उन्होंने आगजनी की पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने आग की चपेट में आए सभी दुकान का निरीक्षण किया और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उनके नुकसान की जानकारी भी ली.

मंत्री ने क्या कहा: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. उन्होंने यह भी कहा कि आपदा प्रबंधन में पीड़ितों को मिलने वाली राहत के तहत सरकार दुकानदारों की मदद करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि वे रांची जाकर मुख्यमंत्री को इस पूरी घटना की जानकारी देंगे. इस तरह की घटना से छोटे व्यवसायी को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. सरकार पीड़ितों को हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी.

सोमवार सुबह लगी थी भीषण आग: मालूम हो कि जमशेदपुर के कदमा बाजार में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई थी. यह आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत का बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया, जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.