जमशेदपुरः शहर में थर्ड जेंडरों ने प्राइड मार्च निकाला और जमकर खुशियां मनाई है. प्राइड मार्च में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आज थर्ड जेंडर्स को समाज में समायोजित करने की जरूरत है. वहीं थर्ड जेंडर समुदाय ने सरकार से मांग आश्रय गृह बनाने की मांग की है.
जमशेदपुर में थर्ड जेंडरों ने अपनी संस्था उत्थान के बैनर तले प्राइड मार्च निकाला. शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ प्राइड मार्च साकची गोलचक्कर तक पहुंचा. 2014 में 30 अप्रैल के दिन भारत के सर्वोच्च न्यायलय ने थर्ड जेंडर को समानता का अधिकार दिया था. जिसके बाद प्रति वर्ष आज के दिन थर्ड जेंडर प्राइड मैच निकाल कर खुशियां मनाते हैं. थर्ड जेंडर्स के प्राइड मार्च में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए.
इस प्राइड मार्च में शामिल थर्ड जेंडर अमरजीत ने बताया कि विगत दिनों जमशेदपुर के टाटा स्टील कंपनी ने किन्नर समाज के लोगों को कंपनी में नौकरी प्रदान की है. जिससे इनकी खुशियां दोगुनी हो गई है. अमरजीत ने कहा कि समाज में हमें अलग देखा जाता है, हमारे रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार से वो मांग करते है कि थर्ड जेंडर के लिए आश्रयगृह बनाकर दिया जाए, हमें आम नागरिकों की तरह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए.
इस प्राइड मार्च में शामिल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस खास दिन के लिए उन्हें बधाई दी. साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन थर्ड जेंडर्स को समानता का अधिकार दिया था और आज समाज में थर्ड जेंडर को समायोजित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टाटा कंपनी ने इन्हें भी नौकरी प्रदान किया है जो गर्व वाली बात है.