जमशेदपुरः फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का घपला करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है. इन अपराधियों को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है. जमशेदपुर पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से 3 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी 46 करोड़ जीएसटी का घपला कर चुके हैं.
बता दें कि जमशेदपुर के बिष्टुपुर और टेल्को थाना में किराए का मकान लेकर सभी फर्जी कंपनी चला रहे थे. टेल्को थाना में जीएसटी एक्ट के तहत 37 करोड़ रुपए और बिष्टुपुर थाना में 9 करोड़ रुपए के जालसाजी का मुकदमा विभाग की ओर से दर्ज कराया गया था. शहर के सिटी एसपी की अगुवाई में टीम ने पूरे मामले का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से पटना से तीनों जालसाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- 3 IPS अधिकारियों का तबादला, ऋषभ झा बने रांची के ग्रामीण एसपी, आशुतोष शेखर को खूंटी की जिम्मेवारी
वहीं, पुलिस का कहना है कि तफ्तीश में कई और गिरोह के नाम सामने आ सकते हैं. यह सभी गिरोह फर्जी कंपनी बनाकर एक शहर से दूसरे शहर जाकर जीएसटी से पैसों को बचाकर लेन-देन करता है.