ETV Bharat / state

जमशेदपुर में स्कूली बच्चों ने उपायुक्त से बताई अंडे की सच्चाई तो मिली सजा, जानिए क्या है मामला - Jamshedpur news

जमशेदपुर में स्कूल की छात्राओं को सच्चाई बताने की सजा मिली है. बताया जा रहा है कि उपायुक्त विजया जाधव निरीक्षण करने पहुंची थी. इस दौरान छात्राओं ने मीड डे मीड की अनियमितता बताई. इसके बाद प्रधानाध्यापिका ने पिटाई की.

school in Jamshedpur
जमशेदपुर में स्कूली बच्चों ने उपायुक्त से बताई अंडे की सच्चाई
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:58 AM IST

क्या कहती हैं छात्रा और प्रधानाध्यापिका

जमशेदपुरः परसुडीह प्रखंड के सोपोडेरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्राओं की पिटाई का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों स्कूल निरीक्षण करने उपायुक्त विजया जाधव पहुंची. इस दौरान छात्राओं ने उपायुक्त के समक्ष मीड डे मील के तहत मिलने वाले अंडे की सच्चाई बता दी. निरीक्षण और बच्चों से बातचीत करने के बाद उपायुक्त लौट गई तो प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं को पिटाई कर दी. हालांकि, प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं के आरोप को गलत बताया है.

यह भी पढ़ेंः एसेंबली के दौरान स्कूल में अचानक बेहोश हुई छात्रा, अस्पताल में मौत

सातवीं कक्षा की छात्रा पायल ने बताया कि उपायुक्त स्कूल में निरीक्षण के लिए आई थी. निरीक्षण के दौरान कुछ बच्चों ने उपायुक्त के समक्ष स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था और मीड डे मील की सच्चाई बता दी. बच्चों ने बताया कि दो अंडे की जगह एक अंडा मिलता है. एक अंडा भी नियमानुसार नहीं मिलता है. इसके अलावा स्कूल में पढ़ाई भी नही होती है. स्कूल में दो शिक्षिका है, जो पढ़ाने के बदले मोबाइल पर व्यस्त रहती है. पायल ने बताया कि उपायुक्त के जाने के बाद सरोज मैडम ने शिकायत करने वाली छात्राओं को पिटाई की. इससे एक दिन स्कूल भी नहीं आये.

हालांकि, छात्राओं के आरोप पर प्रधानाध्यापिका सरोज ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि हमने बच्चों की भविष्य को हमेशा आगे रखा है. स्कूल में सिर्फ दो शिक्षिका है. इससे पढ़ाई में दिक्कत होती है. इस बात को हर मंच पर रखा है. उन्होंने कहा कि कोई छात्रा की पिटाई नहीं की गई है.

क्या कहती हैं छात्रा और प्रधानाध्यापिका

जमशेदपुरः परसुडीह प्रखंड के सोपोडेरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्राओं की पिटाई का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों स्कूल निरीक्षण करने उपायुक्त विजया जाधव पहुंची. इस दौरान छात्राओं ने उपायुक्त के समक्ष मीड डे मील के तहत मिलने वाले अंडे की सच्चाई बता दी. निरीक्षण और बच्चों से बातचीत करने के बाद उपायुक्त लौट गई तो प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं को पिटाई कर दी. हालांकि, प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं के आरोप को गलत बताया है.

यह भी पढ़ेंः एसेंबली के दौरान स्कूल में अचानक बेहोश हुई छात्रा, अस्पताल में मौत

सातवीं कक्षा की छात्रा पायल ने बताया कि उपायुक्त स्कूल में निरीक्षण के लिए आई थी. निरीक्षण के दौरान कुछ बच्चों ने उपायुक्त के समक्ष स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था और मीड डे मील की सच्चाई बता दी. बच्चों ने बताया कि दो अंडे की जगह एक अंडा मिलता है. एक अंडा भी नियमानुसार नहीं मिलता है. इसके अलावा स्कूल में पढ़ाई भी नही होती है. स्कूल में दो शिक्षिका है, जो पढ़ाने के बदले मोबाइल पर व्यस्त रहती है. पायल ने बताया कि उपायुक्त के जाने के बाद सरोज मैडम ने शिकायत करने वाली छात्राओं को पिटाई की. इससे एक दिन स्कूल भी नहीं आये.

हालांकि, छात्राओं के आरोप पर प्रधानाध्यापिका सरोज ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि हमने बच्चों की भविष्य को हमेशा आगे रखा है. स्कूल में सिर्फ दो शिक्षिका है. इससे पढ़ाई में दिक्कत होती है. इस बात को हर मंच पर रखा है. उन्होंने कहा कि कोई छात्रा की पिटाई नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.