ETV Bharat / state

नाम्या स्माइल फाउंडेशन की मदद से गरीबों के चेहरों पर आई स्माइल, बच्ची के दिल का कराया ऑपरेशन

पूर्वी सिंहभूम जिले में नाम्या स्माइल फाउंडेशन एक परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल हुआ है. फाउंडेशन की मदद से एक बच्ची के दिल का ऑपरेशन हुआ और अब वह स्वस्थ है.

girl heart operatation in East Singhbhum with help of Namya Smile Foundation
नाम्या स्माइल फाउंडेशन की मदद से गरीबों के चेहरों पर आई स्माइल
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 8:05 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी क्षेत्र अंतर्गत केंदाडीह के जानेगोरा गांव निवासी फलूश हांसदा की 10 महीने की मासूम ज्योति हांसदा के दिल में छेद था. जादूगोड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लीताराम मूर्मू ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को मामले की जानकारी दी. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पीड़ित परिवार के घर जाकर पूरी जानकारी ली और आश्वस्त किया कि बच्ची के इलाज में होने वाले खर्च को संस्था वहन करेगी. रविवार को नन्ही ज्योति के दिल का तमोलिया स्थित ब्रह्यानंद अस्पताल में डॉ. परवेज आलम से ऑपरेशन कराया गया.

ये भी पढ़ें-कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सरकार पर जमकर किया हमला, कहा- भ्रष्टाचारियों को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण

ऑपरेशन के बाद 48 घंटे की देखरेख के बाद ज्योति पूर्ण रूप से स्वस्थ है. नन्ही ज्योति के इलाज में चिकित्सकीय पहल करने वाली संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने पिछले तीन महीनों तक बच्ची को अस्पताल में एडमिट करने से लेकर ऑपरेशन तक पर नजर बनाए रखा. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन से पहले अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये भावुक अपील भी की जिसमें उन्होंने ज्योति के लिए दुआ मांगी। आखिरकार ब्रह्मानंद अस्पताल में डॉ. परवेज आलम ने ज्योति का ऑपरेशन किया.


ज्योति के पिता ने जताया आभारः ज्योति के माता-पिता ने कुणाल षाड़ंगी और नाम्या स्माइल फाउंडेशन आभार जताया है. उन्होंने कहा कि परिवार ने ज्योति के बेहतर इलाज की आशाएं छोड़ दी थीं मगर 'कुणाल षाड़ंगी ईश्वर का रूप' बनकर सामने आए. ज्योति के पिता फलूश हांसदा ने कुणाल षाड़ंगी से कहा- सर, मैं आप लोगों का कैसे शुक्रिया अदा करूं, जन्म तो मैंने अपनी बेटी को दिया पर उसे जिंदगी देनेवाले आप सभी हो, मुझे आप पर गर्व है.

जानें क्या है मामला: मुसाबनी क्षेत्र अंतर्गत केंदाडीह के जानेगोरा गांव निवासी फलूश हांसदा की 10 महीने की मासूम ज्योति हांसदा के दिल में छेद था. इस गरीब परिवार के पास न तो राशन कार्ड था और न ही आयुष्मान कार्ड. तबीयत बिगड़ने पर पहले घाटशिला और फिर जमशेदपुर के ब्रह्यानंद ले जाया गया जहां पता चला कि बच्ची के दिल में छेद है. मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पीड़ित परिवार के घर जाकर पूरी जानकारी ली और इलाज में जरूरी कागजात के साथ राशन कार्ड बनवाकर आयुष्मान भारत योजना से जोड़वाया.

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी क्षेत्र अंतर्गत केंदाडीह के जानेगोरा गांव निवासी फलूश हांसदा की 10 महीने की मासूम ज्योति हांसदा के दिल में छेद था. जादूगोड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लीताराम मूर्मू ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को मामले की जानकारी दी. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पीड़ित परिवार के घर जाकर पूरी जानकारी ली और आश्वस्त किया कि बच्ची के इलाज में होने वाले खर्च को संस्था वहन करेगी. रविवार को नन्ही ज्योति के दिल का तमोलिया स्थित ब्रह्यानंद अस्पताल में डॉ. परवेज आलम से ऑपरेशन कराया गया.

ये भी पढ़ें-कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सरकार पर जमकर किया हमला, कहा- भ्रष्टाचारियों को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण

ऑपरेशन के बाद 48 घंटे की देखरेख के बाद ज्योति पूर्ण रूप से स्वस्थ है. नन्ही ज्योति के इलाज में चिकित्सकीय पहल करने वाली संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने पिछले तीन महीनों तक बच्ची को अस्पताल में एडमिट करने से लेकर ऑपरेशन तक पर नजर बनाए रखा. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन से पहले अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये भावुक अपील भी की जिसमें उन्होंने ज्योति के लिए दुआ मांगी। आखिरकार ब्रह्मानंद अस्पताल में डॉ. परवेज आलम ने ज्योति का ऑपरेशन किया.


ज्योति के पिता ने जताया आभारः ज्योति के माता-पिता ने कुणाल षाड़ंगी और नाम्या स्माइल फाउंडेशन आभार जताया है. उन्होंने कहा कि परिवार ने ज्योति के बेहतर इलाज की आशाएं छोड़ दी थीं मगर 'कुणाल षाड़ंगी ईश्वर का रूप' बनकर सामने आए. ज्योति के पिता फलूश हांसदा ने कुणाल षाड़ंगी से कहा- सर, मैं आप लोगों का कैसे शुक्रिया अदा करूं, जन्म तो मैंने अपनी बेटी को दिया पर उसे जिंदगी देनेवाले आप सभी हो, मुझे आप पर गर्व है.

जानें क्या है मामला: मुसाबनी क्षेत्र अंतर्गत केंदाडीह के जानेगोरा गांव निवासी फलूश हांसदा की 10 महीने की मासूम ज्योति हांसदा के दिल में छेद था. इस गरीब परिवार के पास न तो राशन कार्ड था और न ही आयुष्मान कार्ड. तबीयत बिगड़ने पर पहले घाटशिला और फिर जमशेदपुर के ब्रह्यानंद ले जाया गया जहां पता चला कि बच्ची के दिल में छेद है. मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पीड़ित परिवार के घर जाकर पूरी जानकारी ली और इलाज में जरूरी कागजात के साथ राशन कार्ड बनवाकर आयुष्मान भारत योजना से जोड़वाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.