ETV Bharat / state

जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल के सजायाफ्ता कैदी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने मामले की जांच और मुआवजा देने की मांग की

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वर्ष 2014 से जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी धीरेन टुडू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. जेल प्रशासन के अनुसार वह जेल में कुछ दिनों से बीमार था. जेल के वार्ड में ही उसका इलाज चल रहा था. तबीयत अधिक खराब होने पर उसे एमजीएम ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने जांच की मांग की है.

Prisoner Died Under Suspicious Circumstances
Ghaghidih Central Jail Jamshedpur
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 9:18 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल के एक सजायाफ्ता कैदी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. दरअसल, जमशेदपुर के करनडीह क्षेत्र स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में 59 वर्षीय धीरेन टुडू नामक सजायाफ्ता कैदी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वर्ष 2014 से सजा काट रहा था. वर्तमान में धीरेन टुडू जेल के अंदर बेकरी के अलावा माली का भी काम करता था.

ये भी पढे़ं-जमशेदपुर में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

एमजीएम के डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक से हुई मौतः जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कैदी धीरेन टुडू की सोमवार 16 जनवरी 2023 की दोपहर बेकरी में काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और वह गिर पड़ा था. इसके बाद जेल के ही मेडिकल वार्ड में उसका इलाज चल रहा था. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां जांच कर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि धीरेन टुडू की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वहीं कैदी की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

मृतक कैदी के परिजनों ने की जांच की मांगः इधर, सूचना मिलने पर धीरेन टुडू के परिजन आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंच गए. उनका कहना है कि आखिरी बार सोमवार के दिन फोन पर धीरेन से बात हुई थी. उस वक्त उनकी तबीयत ठीक थी. अचानक से उनकी मौत कैसे हो गई. परिजनों को यह बात गले नहीं उतर रही है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जतायी है. मामले में परिजनों ने घटना की जांच के साथ मुआवजा देने की भी मांग की है. इधर, पूरे प्रकरण पर जमशेदपुर के सीटी एसपी के शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्प्ष्ट हो पाएगा की मौत की असली वजह क्या है.

जमशेदपुरः जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल के एक सजायाफ्ता कैदी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. दरअसल, जमशेदपुर के करनडीह क्षेत्र स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में 59 वर्षीय धीरेन टुडू नामक सजायाफ्ता कैदी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वर्ष 2014 से सजा काट रहा था. वर्तमान में धीरेन टुडू जेल के अंदर बेकरी के अलावा माली का भी काम करता था.

ये भी पढे़ं-जमशेदपुर में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

एमजीएम के डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक से हुई मौतः जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कैदी धीरेन टुडू की सोमवार 16 जनवरी 2023 की दोपहर बेकरी में काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और वह गिर पड़ा था. इसके बाद जेल के ही मेडिकल वार्ड में उसका इलाज चल रहा था. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां जांच कर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि धीरेन टुडू की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वहीं कैदी की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

मृतक कैदी के परिजनों ने की जांच की मांगः इधर, सूचना मिलने पर धीरेन टुडू के परिजन आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंच गए. उनका कहना है कि आखिरी बार सोमवार के दिन फोन पर धीरेन से बात हुई थी. उस वक्त उनकी तबीयत ठीक थी. अचानक से उनकी मौत कैसे हो गई. परिजनों को यह बात गले नहीं उतर रही है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जतायी है. मामले में परिजनों ने घटना की जांच के साथ मुआवजा देने की भी मांग की है. इधर, पूरे प्रकरण पर जमशेदपुर के सीटी एसपी के शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्प्ष्ट हो पाएगा की मौत की असली वजह क्या है.

Last Updated : Jan 17, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.