जमशेदपुरः जिला प्रशासन कई माध्यमों से शहरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने में लगी है. 12 मई को होने वाले मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए इस बार अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है. जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जिला प्रशासन मतदान करने वाले लकी मतदाताओं को गोवा की सैर कराएगी.
जिला प्रशासन लकी मतदाताओं को गोवा में 4 दिन और 3 रातें गुजारने का मौका देगी. जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को रेंडमाइजेशन के जरिए तय किया जाएगा. उन्हें मतदान के बाद गोवा की सैर पर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- जमीन से आसमान तक पुलिस का पहरा, नक्सलियों के गढ़ में निडर होकर डाला वोट
मतदाताओं को लुभाने के लिए जिला प्रशासन के इस प्रयास से इस साल मतदान प्रतिशत बढ़ने के आसार है.