जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने 4 युवकों से पूछताछ की है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया है कि घटना को अंजाम देने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
किशोरी के साथ दुष्कर्म
जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में प्रेमी की तरफ से अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से देर रात पुलिस की तरफ से बागबेड़ा थाना में शिकायत की गई है.
किशोरी को जान से मारने की धमकी
बागबेड़ा क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को उसके प्रमी ने उसे घुमाने के लिए देर शाम इलाके में निकला था. इस दौरान उसका प्रेमी किशोरी को लेकर कालियाडीह क्षेत्र में पहुंचा. जहां प्रेमी का एक दूसरा दोस्त पहले से ही वहा मौजूद था. फिर दोनों ने मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं किशोरी को शोर मचाने या किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर दोनों फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-CM से मुलाकात करेगा केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, जारी गाइडलाइन के बदलाव पर होगी चर्चा
आरोपियों की हुई पहचान
पीड़िता पैदल चलकर थाने से कुछ दूर पर पहुंची और पेड़ के नीचे बैठी थी. उसे रोता देख राहगीरों ने उसे पूछताछ की और पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में ले लिया है. वहीं पीड़िता की तरफ से इस मामले में बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गई है. बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि घटना को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.