जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड स्थित आस्था स्पेस टाउन में रहनेवाले आशीष कुमार से मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर युवक के खाते से 4 लाख 41 हजार रुपये उड़ा लिया. पीड़ित युवक ने इस मामले में साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:बिना नक्शा पास कराए बनी बिल्डिंग, आरोप में एक गिरफ्तार
क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करवा कर उड़ाया पैसा
साइबर थाना की पुलिस को आशीष ने बताया है कि उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन नहीं होने से नंबर बंद कर दिया जाएगा, मैसेज में एक मोबाइल नंबर 9883483367 भी दिया गया था, दिए गए नंबर पर फोन करने पर बताया गया कि एयरटेल ऐप से वेरिफिकेशन किया जाएगा. साइबर ठगों ने उसके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करवा दिया और शुल्क के रूप में 10 रुपए भुगतान करने को कहा, जिसका भुगतान उसने नेट बैंकिंग के माध्यम से कर दिया. थोड़े देर बाद जब उसने भुगतान कि जानकारी अपने नेट बैंकिंग में देखा तो पता की उनके एसबीआई बैंक के खाते से कुल 4 लाख 41 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है.