जमशेदपुर: शहर के टेल्को क्षेत्र अंतर्गत मनिफिट आदर्श नगर समेत आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदहाल है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नालियां बजबजा रही हैं. जिससे नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इस कारण दुर्गंध और जाम नालों के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम नालियां और गंदगी के कारण लोगों को मच्छरजनित बीमारियों और अन्य संक्रामक रोग फैलने का डर सता रहा है.
रघुवर दास ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौराः लोगों की समस्या के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को आदर्श नगर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान लोगों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाले में अब गंदगी भर गई है. बारिश के कारण नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. इस कारण घरों में रखा सामान खराब हो रहा है. इस पर प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. लोगों ने बताया कि शासन-प्रशासन के जिम्मेदार लोग इस समस्या पर गंभीर नहीं हैं. क्षेत्र में बजबजाती नाली के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है और लोगों की रात की नींद हराम हो गई है. फैल रही गंदगी और नालों की सफाई नहीं होने व मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.
पूर्व सीएम रघुवर दास ने शीघ्र समस्या का समाधान कराने का दिया आश्वासनः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों की समस्या से अवगत होने के बाद समस्या का निदान कराने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि मामले में संबंधित अधिकारियों से बात कर शीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों को जल्द युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य शुरू कराने का भी आश्वासन दिया है. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, राकेश रंजन, शशि कुमार, बच्चा दुबे, मनोज श्रीवास्तव, श्रीनिवास सिंह, रवि यादव, ममता देवी, रघुवीर मिश्रा, असीम सिंह, जनार्दन पासवान समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.