जमशेदपुर: जिले में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. शनिवार को रांची में इस वायरस की वजह से एक मरीज की मौत हो गई जबकि जमशेदपुर में कोरोना से चार लोगों की और हजारीबाग में एक मरीज की मौत हुई है. झारखंड में कोरोना से अब तक कुल 82 मौत हो चुकी है. इधर, जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पहली महिला कदमा की है, जिसकी उम्र 45 वर्षीय है. दूसरी महिला आजादनगर की है, महिला की उम्र 53 वर्षीय है. महिला को तेज बुखार की शिकायत के साथ सांस लेने की शिकायत पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिकायत पर 17 जुलाई को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 7,627 लोग संक्रमित, 76 की मौत
18 जुलाई को महिला को सांस लेने की शिकायत पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दूसरी महिला आजादनगर की है. महिला को 23 जुलाई को गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ की समस्या पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीसरी मौत मानगो के एक व्यक्ति की है. संक्रमित से मरने वालों में चौथी मौत एमजीएम में हुई है. जमशेदपुर में पांच दिनों में लगातार हो रही मौत चौंकाने वाली है. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में एक के बाद हो रही मौतें आमजनों को डरा रही हैं. वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 1200 के पार पहुंच चुकी है. वहीं, जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हो चुकी है. जमशेदपुर में कॉम्युनिटी स्प्रेड का खतरा दिखने लगा है. लौहनगरी में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जमशेदपुर में मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.
24 जुलाई को मिले थे 91 मरीज
बता दें कि जिले में 24 जुलाई को 91 कोरोना मरीज मिले थे. हालांकि, दो लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. कोरोना संक्रमण की पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. जमशेदपुर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1244 है. जिले में 427 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं, जिले में एक्टिव केस 696 हैं. वहीं, अब तक जिले में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन गुना से अधिक रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है. 20 दिन पूर्व यानी चार जुलाई तक जिले में सिर्फ 265 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो अब संख्या बढ़कर एक हजार 44 हो गई है. इसके बावजूद शहरवासी समझने को तैयार नहीं है. वह सामान्य दिनों की तरह ही भीड़-भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो रहा है. जमशेदपुर में कोरोना से पहली मौत चार जुलाई को हुई थी. यानी 19 दिन में 30 की मौत. हालांकि, समय के साथ मौत की संख्या में इजाफा हो रहा है. 20 जुलाई को छह लोगों ने दम तोड़ा था. वहीं, 21 जुलाई को चार लोगों की मौत हुई थी. बुधवार को भी एक मरीज की मौत कोरोना वायरस से हो गई. कदमा क्षेत्र में कोरोना से अब तक सबसे अधिक मौत हुई है.