जमशेदपुरः सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर परिसर में बने श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है. दो दिवसीय इस आयोजन में सुबह से ही मंदिर पर भक्तों का तांता लगा है. श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर श्रीराम मंदिर, मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ रंगबिरंगी पुष्पसज्जा की गई है.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे शिव मंदिर, अखंड कीर्तन में हुए शामिल
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अयोध्या धाम की तर्ज पर जमशेदपुर में बना भव्य श्रीराम मंदिर शहर की आस्था का केंद्र बन गया है. जनमानस के रोम-रोम में बसे प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण पिछले वर्ष पूर्ण हुआ. रविवार को मंदिर परिसर में 1100 दीपक प्रज्वलित कर महाआरती की जाएगी. आयोजन के अंतिम दिन दक्षिण भारत के पुरोहित शामिल होंगे.
सूर्य मंदिर कमिटी के मुख्य संरक्षक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के दिशा-निर्देश में आयोजित दो दिवसीय वर्षगांठ समारोह के प्रथम दिन संगीतमय संपूर्ण रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ. पूर्वाह्न 11:45 बजे अभिजीत मुहूर्त में सम्पूर्ण रामायण पाठ आरंभ की गई. इससे पहले आचार्यों की टोली की ओर से कलश स्थापन, नव ग्रहण मंडल पूजन, कुल देवी पूजन, प्रधान देवता प्रभु श्रीराम की पूजा कर सभी देवी-देवताओं की विधिवत आरती की गई. आरती के बाद हनुमान चालीसा पाठ किया गया.