जमशेदपुरः लौहनगरी के सोनारी थाना अंतर्गत कागलनगर में रविदास नाम के युवक पर शनिवार शाम को गोली चली. रविदास श्मशान घाट से वापस घर की ओर लौट रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस की अब तक के पड़ताल में यह सामने आया है कि घायल रविदास दो साल तक तड़ीपार रह चुका है.
यह भी पढ़ें-41 से 50 सीटों पर जीत कर सरकार बनाएगा महागठबंधन: रामेश्वर उरांव
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कागल नगर ऑटो स्टैंड के पास दो युवक एक मोटरसाइकिल पर खड़े थे, इसी बीच एक बोलेरो गाड़ी को उन लोगों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी नहीं रुकी. इसके बाद युवकों ने गाड़ी पर फायरिंग कर दी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मातम से लौटने के क्रम में अचानक अनजान युवकों ने गाड़ी पर बैठे लोगों पर फायरिंग कर दी. युवक गाड़ी से टकराकर गिर गया जिसके बाद भीड़ लग गई. अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की है. अपराधी गाड़ी और पिस्तौल छोड़कर भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी और पिस्तौल को जब्त कर लिया है.