जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र में बसंत टॉकीज के पास स्थित सब्जी बाजार में अपराधियों ने पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह को दिनदहाड़े गोली मार दी (Firing in Jamshedpur). पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह मानगो के बालीगुमा के रहने वाले हैं. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली भाजपा नेता राजेश सिंह को छूकर निकल गयी, वहीं दूसरी गोली उनके पैर में लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं गोली चलने की घटना से सब्जी बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें: Crime in Dumka: गोली मारकर शख्स की हत्या को पुलिस ने बताया संदिग्ध मामला, परिजनों का ससुरालवालों पर आरोप
घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि साकची सब्जी मंडी में पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह सब्जी ले रहे थे. उसी वक्त दो नकाबपोश अपराधियों ने उनपर टारगेट करते हुए गोलियां चलाई. एक गोली मैगजीन में ही फंस गई, जबकि दूसरी गोली राजेश सिंह के पैर में जा लगी. इस दौरान सब्जी बाजार में मौजूद एक व्यक्ति को भी गोली लगी है, जिसकी पहचान साकची मस्जिद के पास जूता दुकान चलाने वाले मोहम्मद मुमताज के रूप में की गई है. उन्हें भी पैर और पेट में छर्रा लगा है.
गैंगवार की आशंका: इधर मामले की जानकारी मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. सूचना पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर, एएसपी सिटी सुधांशु जैन भी घटनास्थल आये और मामले की छानबीन की. प्रथम दृष्टिया मामले को गैंग वार से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि राजेश कुछ दिन पहले ही जेल से निकला है. मानगो के चर्चित सेंकी यादव हत्याकांड में राजेश आरोपी हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. अपराधियों ने फायरिंग में कारबाइन का भी प्रयोग किया है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.