जमशेदपुरः शहर के साकची बाजार में शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के लगभग अचानक आग लग गई. देखते ही देखते करीब 6 दुकानें जलकर खाक हो गई. आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ी पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शॉट-सर्किट की वजह से आग की लगने की आशंका जताई जा रही है. इस आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना और लॉकडाउनः किन्नर समाज के लिए आफत, मदद का इतंजार
दुकानदारों ने बताया कि दो बजे सभी दुकानदार अपनी-अपनी दूकान बंद कर घर चले गए. दुकान बंद करने के बाद दुकानदार जैसे ही घर पहुंचे की खबर मिली कि बाजार की दुकानों में आग लग गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी साकची थाना के साथ-साथ फायरबिग्रेड को दी. टाटा स्टील और झारखंड सरकार की अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना से पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल है.