ETV Bharat / state

टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप के फाइनल में भुल्लर, चौरसिया, मलिक के बीच होगी टक्कर, आज होगा मुकाबला

जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित किए जा रहे टाटा स्टील चैंपियनशिप 2020 के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है. शनिवार के खेल में गनगजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया और अमरदीप मलिक ने परस्पर टाई खेला. इसी के साथ ये शीर्ष पर रहते हुए फाइनल की दौड़ में शामिल हो गए हैं.

Final of Tata Steel Tour Golf Championship in Jamshedpur
टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2020
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:33 AM IST

जमशेदपुरः बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित किए जा रहे टाटा स्टील चैंपियनशिप 2020 के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है. शनिवार के खेल में गनगजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया और अमरदीप मलिक ने परस्पर टाई खेला. इसी के साथ ये शीर्ष पर अपना स्थान बनाए हुए हैं, जिससे ये फाइनल की दौड़ में शामिल हो गए हैं. कपूरथला के भुल्लर और कोलकाता के चौरसिया के साथ नोएडा के मलिक 196 अंकों के साथ बराबरी पर हैं.

शनिवार को 53 खिलाड़ियों में लीड करने वाले 27 खिलाड़ियों ने अपना पहला 9 होल गोलमुरी में और दूसरा 9 होल बेल्डीह में खेला. यही फॉर्मेट फाइनल राउंड के दौरान रविवार को भी खेला जाएगा.

ऐसे आगे बढ़े
टूर्नामेंट के आधे चरण तक गगनजीत भुल्लर (69-63-64) पांचवें स्थान पर थे, लेकिन 9 बर्डीज और एक बोगी के एक राउंड के साथ वापसी करते हुए लीडबोर्ड के फाइलिस्ट में अपना स्थान पक्का किया. भुल्लर 10 इंटरनेशनल टाइटल जीत चुके हैं, जिसमें एशियन टूर के 8 टाइटल भी शामिल हैं. आज उन्होंने खेल के आरंभ में ही वापसी की और बर्डी हासिल किया, दोनों मौके पर वे 100 यार्ड के करीब थे.


इधर गगनजीत ने 7वें होल पर एक बड़ा 40 फीट का बर्डी पुट लगाया, इसके बाद उन्होंने 9वें होल पर एक टैप-इन बर्डी के लिए वेज शॉट मारा. उन्होंने अगले सात होल पर पांच और बर्डी लेकर अपनी स्थिति को मजबूत किया. गगनजीत ने एक जोड़ी अच्छे अप और डाउन बनाए और दो बार पांच फीट की दूरी पर गेंद डाला. अप और डाउन चूकने के कारण 17वें होल पर उनका आज का एकमात्र बोगी रहा. वहीं अमरदीप मलिक (63-66-67) ने पिछले दिन के थर्ड व टू-ऑफ द लीड से आगे खेलते हुए बढ़त बनाई, लेकिन उनका बोगी-फ्री दौर समाप्त हो गया था. मलिक के सात बर्डीज में से दो टैप-इन्स थे, दो लंबे कन्वर्जन थे और एक बंकर से अप और डाउन था, उन्होंने दो बोगीज भी ड्रॉप किए. इधर, पिछले दिन सेकेंड और वन ऑफ द लीड एसएसपी चौरसिया (67-61-68) ने शनिवार को दूसरे दिन भी शानदार 61 से आगे त्रुटिहीन 68 अंक जुटाए. इसी के साथ एक स्थान ऊपर जा कर वे संयुक्त लीडर बने.

ये भी पढ़ें-रांचीः 15वीं झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभांरभ, 200 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

इन्होंने भी दिखाया जबर्दस्त खेल
खलिन जोशी अभी भी अपनी कलाई की चोट से पूरी तरह से उबरे नहीं हैं. उन्होंने शनिवार को अपने जबर्दस्त 62 के दौरान दो ईगल और छह बर्डी बनाए और पिछले स्थिति से 10 स्थान की छलांग लगा कर चौथे स्थान पर टाई किया. जोशी का दो ईगल चौथे और 16वें होल पर आया. उन्होंने पार-4 पर पांच फीट की दूरी पर अपना ड्राइव खेला, जबकि 16वें होल पर एक 20 फुटर खेला. दिल्ली के अर्जुन प्रसाद 16-अंडर-200 पर 68 स्कोर के साथ छठे स्थान पर हैं. अन्य प्रमुख नामों में राहिल गंगजी (68) और दूसरे राउंड के लीडर हरेंद्र गुप्ता (74) ने 15-अंडर-201 पर सातवें स्थान के लिए टाई किया, ज्योति रंधावा (69) ने 14-अंडर-202 पर नौवें स्थान के लिए टाई किया, राशिद खान (68) और पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट करनदीप कोचर (71) ने 12-अंडर-204 पर 11 स्थान के लिए टाई किया और अनिर्बान लाहिरी (72) 10-अंडर-206 पर 16वें स्थान के लिए टाई किया और शिव कपूर (72) ने 7-अंडर-209 पर 21वें स्थान के लिए टाई किया.

गोल्फ के धुरंधरों की राय

भुल्लर ने कहा, यह एक सॉलिड राउंड रहा और मुझे लगता है कि यह दूसरे दिन का कंटीन्यूएशन था.लंबे समय के बाद एसएसपी के साथ लीडर ग्रुप में खेलना काफी दिलचस्प होगा. वहीं अमरदीप का कहना था कि, मुझे लगता है कि खासकर अंतिम दो राउंड में जब मैं दबाव में खेल रहा होता हूं, तब मुझे और कसा हुए गेम खेलना चाहिए था. मुझे निरंतरता की जरूरत है. आज अपने पसंदीदा भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया के साथ खेलना काफी मनोरंजक रहा. कल भी मैं उन्हीं के ग्रुप में खेलूंगा. चार यूरोपियन टूर समेत 6 इंटरनेशनल टाइटल के विजेता एसएसपी चौरसिया ने कहा, ’’आज मैंने कुछ शार्ट पुट मिस किया, लेकिन यह राउंड मेरे नियंत्रण में था. दूसरे राउंड में मैं फ्लैग्स के काफी करीब था और आज की तुलना में होल मेंं ज्यादा पुट डाले. अंतिम राउंड में मैं काफी आत्मविशवास के साथ जाऊंगा.

जमशेदपुरः बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित किए जा रहे टाटा स्टील चैंपियनशिप 2020 के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है. शनिवार के खेल में गनगजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया और अमरदीप मलिक ने परस्पर टाई खेला. इसी के साथ ये शीर्ष पर अपना स्थान बनाए हुए हैं, जिससे ये फाइनल की दौड़ में शामिल हो गए हैं. कपूरथला के भुल्लर और कोलकाता के चौरसिया के साथ नोएडा के मलिक 196 अंकों के साथ बराबरी पर हैं.

शनिवार को 53 खिलाड़ियों में लीड करने वाले 27 खिलाड़ियों ने अपना पहला 9 होल गोलमुरी में और दूसरा 9 होल बेल्डीह में खेला. यही फॉर्मेट फाइनल राउंड के दौरान रविवार को भी खेला जाएगा.

ऐसे आगे बढ़े
टूर्नामेंट के आधे चरण तक गगनजीत भुल्लर (69-63-64) पांचवें स्थान पर थे, लेकिन 9 बर्डीज और एक बोगी के एक राउंड के साथ वापसी करते हुए लीडबोर्ड के फाइलिस्ट में अपना स्थान पक्का किया. भुल्लर 10 इंटरनेशनल टाइटल जीत चुके हैं, जिसमें एशियन टूर के 8 टाइटल भी शामिल हैं. आज उन्होंने खेल के आरंभ में ही वापसी की और बर्डी हासिल किया, दोनों मौके पर वे 100 यार्ड के करीब थे.


इधर गगनजीत ने 7वें होल पर एक बड़ा 40 फीट का बर्डी पुट लगाया, इसके बाद उन्होंने 9वें होल पर एक टैप-इन बर्डी के लिए वेज शॉट मारा. उन्होंने अगले सात होल पर पांच और बर्डी लेकर अपनी स्थिति को मजबूत किया. गगनजीत ने एक जोड़ी अच्छे अप और डाउन बनाए और दो बार पांच फीट की दूरी पर गेंद डाला. अप और डाउन चूकने के कारण 17वें होल पर उनका आज का एकमात्र बोगी रहा. वहीं अमरदीप मलिक (63-66-67) ने पिछले दिन के थर्ड व टू-ऑफ द लीड से आगे खेलते हुए बढ़त बनाई, लेकिन उनका बोगी-फ्री दौर समाप्त हो गया था. मलिक के सात बर्डीज में से दो टैप-इन्स थे, दो लंबे कन्वर्जन थे और एक बंकर से अप और डाउन था, उन्होंने दो बोगीज भी ड्रॉप किए. इधर, पिछले दिन सेकेंड और वन ऑफ द लीड एसएसपी चौरसिया (67-61-68) ने शनिवार को दूसरे दिन भी शानदार 61 से आगे त्रुटिहीन 68 अंक जुटाए. इसी के साथ एक स्थान ऊपर जा कर वे संयुक्त लीडर बने.

ये भी पढ़ें-रांचीः 15वीं झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभांरभ, 200 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

इन्होंने भी दिखाया जबर्दस्त खेल
खलिन जोशी अभी भी अपनी कलाई की चोट से पूरी तरह से उबरे नहीं हैं. उन्होंने शनिवार को अपने जबर्दस्त 62 के दौरान दो ईगल और छह बर्डी बनाए और पिछले स्थिति से 10 स्थान की छलांग लगा कर चौथे स्थान पर टाई किया. जोशी का दो ईगल चौथे और 16वें होल पर आया. उन्होंने पार-4 पर पांच फीट की दूरी पर अपना ड्राइव खेला, जबकि 16वें होल पर एक 20 फुटर खेला. दिल्ली के अर्जुन प्रसाद 16-अंडर-200 पर 68 स्कोर के साथ छठे स्थान पर हैं. अन्य प्रमुख नामों में राहिल गंगजी (68) और दूसरे राउंड के लीडर हरेंद्र गुप्ता (74) ने 15-अंडर-201 पर सातवें स्थान के लिए टाई किया, ज्योति रंधावा (69) ने 14-अंडर-202 पर नौवें स्थान के लिए टाई किया, राशिद खान (68) और पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट करनदीप कोचर (71) ने 12-अंडर-204 पर 11 स्थान के लिए टाई किया और अनिर्बान लाहिरी (72) 10-अंडर-206 पर 16वें स्थान के लिए टाई किया और शिव कपूर (72) ने 7-अंडर-209 पर 21वें स्थान के लिए टाई किया.

गोल्फ के धुरंधरों की राय

भुल्लर ने कहा, यह एक सॉलिड राउंड रहा और मुझे लगता है कि यह दूसरे दिन का कंटीन्यूएशन था.लंबे समय के बाद एसएसपी के साथ लीडर ग्रुप में खेलना काफी दिलचस्प होगा. वहीं अमरदीप का कहना था कि, मुझे लगता है कि खासकर अंतिम दो राउंड में जब मैं दबाव में खेल रहा होता हूं, तब मुझे और कसा हुए गेम खेलना चाहिए था. मुझे निरंतरता की जरूरत है. आज अपने पसंदीदा भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया के साथ खेलना काफी मनोरंजक रहा. कल भी मैं उन्हीं के ग्रुप में खेलूंगा. चार यूरोपियन टूर समेत 6 इंटरनेशनल टाइटल के विजेता एसएसपी चौरसिया ने कहा, ’’आज मैंने कुछ शार्ट पुट मिस किया, लेकिन यह राउंड मेरे नियंत्रण में था. दूसरे राउंड में मैं फ्लैग्स के काफी करीब था और आज की तुलना में होल मेंं ज्यादा पुट डाले. अंतिम राउंड में मैं काफी आत्मविशवास के साथ जाऊंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.