जमशेदपुर: कोल्हान में सभी बीजेपी जिला अध्यक्षों का बदलने को लेकर हो रहे चर्चा का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर जमशेदपुर में मारपीट भी होने लगी है. बुधवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी महानगर अध्यक्ष के खिलाफ सोशल साइट पर लिखने को लेकर दो नेताओं समर्थकों के बीच मारपीट हो गई.
बीजेपी से निष्कासित नेता हरेराम सिंह, रंजन सिंह और बीजेपी नेता कमलेश साहू के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट में रंजन सिंह को चोटें भी आई हैं. वहीं, मारपीट के बाद रंजन सिह की ओर से सिदगोड़ा थाना में कमलेश साहू और उनके समर्थकों पर मारपीट के साथ ही पैसे चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. सिदगोड़ा बाजार में अपने कार्यालय में बैठे हरिराम सिंह और रंजन सिंह पर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और सोशल साइट में जिला अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ लिख रहे आपत्तिजनक टिप्पणी पर विरोध जताया. इस मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के बाद कमलेश अपने समर्थकों के साथ वहां से चला गया.
और पढ़ें- केरल में मानव क्रूरता का शिकार हुई गर्भवती जंगली हथिनी की मौत
वहीं, इस घटना के बाद रंजन सिंह ने सिदगोड़ा थाने में कमलेश साहू पर मारपीट कर दराज में रखे 20 हजार रुपए निकालने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में यह भी लिखा गया है कि कमलेश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ सरयू राय चुनाव लड़े थे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया भी था. इसके बाद पार्टी ने पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में सरयू राय समेत 12 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. निष्कासित सदस्यों में हरेराम सिंह भी शामिल हैं. इधर इन दिनों बीजेपी जिला अध्यक्ष के बदलाव को लेकर काफी चर्चा चल रहा है. इसके बाद हरेराम सिंह अपने सोशल साइट में काफी कुछ लिख रहे थे, इसी मामले को लेकर मारपीट की घटना हुई है.