जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से बच्ची की चोरी के बाद दुष्कर्म कर हत्या करने की घटना से रामाधीन बागान बस्ती में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. दरअसल, घटना को अंजाम देने वाला आरोपी रिंकू साव का घर रामाधीन बागान बस्ती में है. जिसमे अभी ताला लगा है. बस्ती वालों का कहना है कि उसे फांसी की सजा होनी चाहिए.
लोगों के बीच आक्रोश
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद लोगों बीच जहां डर है तो वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है. जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत रामाधीन बागान बस्ती में रहने वाले लोगों से हमारी टीम ने बात किया, जहां ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और वे चाहते हैं कि आरोपी रिंकू साव को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
बस्ती में पसरा सन्नाटा
पूरे बस्ती में सन्नाटा पसरा हुआ है. बच्चे अपने घर के दरवाजे के सामने ही खेल रहे हैं. महिलाओं में इस घटना के बाद खौफ है कि कहीं उनके साथ ऐसी घटना ना हो.
आरोपी ने बस्ती के कई घरों में की है चोरी
बस्ती से मिली जानकारी के अनुसार रिंकू साव बस्ती में पहले कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. लेकिन अब उसके घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है.
महिलाओं ने बताया कि ऐसे आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए. वहीं, लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनका पड़ोसी ऐसा काम करेगा. अब बस्ती वाले उसका घर बस्ती में रहने से खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है.
महिलाओं की मांग आरोपी को मिले कड़ी सजा
स्थानीय महिलाओं ने सरकार से मांग की है कि ऐसे दरिंदे को कड़ी सजा मिले. जिससे आने वाले समय में कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सोचे.
बेटे के गुनाहों पर 'पुलिस मां' डालती थी पर्दा
महिलाओं ने बताया है कि रिंकू साव तीसरी बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. वो जेल भी जा चुका है, लेकिन उसकी मां पुलिस में है और उसे बचाने का काम करती है.
आरोपी बच्चों की चोरी कर गिरोह को देता था सौंप
इधर जेल जाने से पहले रिंकू साव ने बताया कि वो बच्चों को चोरी कर बेच देता था. गिरोह में कौन-कौन है, उसे नहीं मालूम. बस पैसे से मतलब रहता था. इस बार 500 रुपए ही मिले थे .