जमशेदपुरः जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना घटी है. एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है. जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजामदा इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी है.
यह भी पढ़ेंः पार्षद रोशनी खलखो को रांची सिविल कोर्ट से मिली जमानत, CM के काफिले पर हमले की थी आरोपी
इलाके में रहने वाले एक कलयुगी पिता ने अपने ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां ठेका मजदूरी में काम करती है और पिता कोई काम नही करता है वो नशा का आदी है. मां के सुबह काम पर चले जाने के बाद 17 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर थी. इस दौरान उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.
मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपनी मां को रात के वक्त सारी घटनाक्रम की जानकारी दी है, जिसके बाद सुबह पीड़िता के साथ मां थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी और अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ेंः चाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की सदन में उठी आवाज, अनंत ओझा ने मांगी रिपोर्ट
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ की है. पूछताछ में आरोपी पिता ने अपना जुर्म को कबूल करते हुए बताया कि वो नशे में था उससे गलती हुई है.
इधर पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान उसके पिता ने शोर मचाने पर उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी है. घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था फैज अकरम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था.
जांच में उसने स्वीकार भी किया कि उसने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे जेल दिया है.