ETV Bharat / state

Jamshedpur News: जमशेदपुर में पीएम आवास शहरी के लिए 15 जून को लगेगा मेला, जानिए आवंटन के लिए क्या हैं नियम और शर्तें - आवास का फॉर्म

अगर आप बिरसानगर जमशेदपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बन रहे आवास में अपना फ्लैट बुक कराना चाहते हैं तो आपके लिए फिर एक सुनहरा मौका है. 15 जून को आवास के इच्छुक लोगों के लिए मेला लगने जा रहा है. जहां पहुंच कर आप आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवास का आवंटन कराने के लिए क्या हैं नियम और शर्तें, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-June-2023/jh-eas-02-jnac-awas-mela-rc-jh10004_07062023161520_0706f_1686134720_609.jpg
PM Awas Yojna Urban In Jamshedpur
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:14 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 अंतर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में किफायती आवास परियोजना जी+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवास का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें अबतक 7372 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. जिसके प्रथम चरण में 3836 दूसरे चरण में 834 लाभुकों और तीसरे चरण में 696 लाभुकों को आवास आवंटन उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में किया जा चुका है. वहीं आवास का निर्माण कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है. केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों के आवासीय आवश्यकता को पूरा करना है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के बिरसानगर क्षेत्र में टाटा देगी बिजली, विधायक सरयू राय ने की पहल

इच्छुक लोग 15 जून को आवास मेला पहुंचेः वर्तमान में यदि कोई आवेदक आवास लेना चाहता है और आवेदन जमा नहीं कर सका है तो ऐसे लोगों के लिए फिर एक मौका दिया गया है. ऐसे लोगों के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है. इच्छुक आवेदक 15 जून को बिरसानगर आवासीय परिसर में लगने वाले आवास मेला में पहुंचकर आवास का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के साथ ये दस्तावेज लाएं साथः जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अक्षेस के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रुपए का भुगतान कर पंजीकरण करा लें. पंजीकरण पुस्तिका में स्पष्ट उल्लेख करें कि आवेदक बिरसा नगर परियोजना में आवास लेने का इच्छुक है.

जमशेदपुरः जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 अंतर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में किफायती आवास परियोजना जी+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवास का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें अबतक 7372 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. जिसके प्रथम चरण में 3836 दूसरे चरण में 834 लाभुकों और तीसरे चरण में 696 लाभुकों को आवास आवंटन उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में किया जा चुका है. वहीं आवास का निर्माण कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है. केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों के आवासीय आवश्यकता को पूरा करना है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के बिरसानगर क्षेत्र में टाटा देगी बिजली, विधायक सरयू राय ने की पहल

इच्छुक लोग 15 जून को आवास मेला पहुंचेः वर्तमान में यदि कोई आवेदक आवास लेना चाहता है और आवेदन जमा नहीं कर सका है तो ऐसे लोगों के लिए फिर एक मौका दिया गया है. ऐसे लोगों के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है. इच्छुक आवेदक 15 जून को बिरसानगर आवासीय परिसर में लगने वाले आवास मेला में पहुंचकर आवास का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के साथ ये दस्तावेज लाएं साथः जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अक्षेस के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रुपए का भुगतान कर पंजीकरण करा लें. पंजीकरण पुस्तिका में स्पष्ट उल्लेख करें कि आवेदक बिरसा नगर परियोजना में आवास लेने का इच्छुक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.