जमशेदपुर: शहर में पूर्व सैनिक परिषद ने फ्रांस से आयातित राफेल विमान का भारत के अंबाला एयर बेस पर आने के बाद खुशियां जताई है और कहा कि ये एक नए और क्रांतिकारी वायुसेना के युग का सूत्रपात है.
ये भी पढ़ें- दंपती ने FB पर डाला सामूहिक आत्महत्या कर लेने की चेतावनी वाला वीडियो, जानें वजह
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सार्जेंट तापस मजूमदार और महामंत्री अनिल सिन्हा ने कहा कि 36 राफेल के पहले खेप पहुंचने पर आज वायु सेना की ताकत का दुनिया को एहसास होगा. साथ ही उन्होंने पूर्व रक्षामंत्री डॉ मनोहर पर्रिकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति, ठोस निर्णय और उनकी दूरगामी सोच से राष्ट्र रक्षा के लिए निर्णयों की प्रशंसा की और कहा है कि हमें अपने देश और जवानों पर गर्व है. राफेल का वायु सेना में शामिल होना गौरव का पल है. बता दें कि आज पांच राफेल फाइटर अंबाला पहुंच गए. जिसके कारण जमशेदपुरवासियों में उत्साह का माहौल है.