जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खास महाल स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में जुगसलाई का रहने वाला अमीरुल्लाह खान नामक एक व्यक्ति ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया. मौके पर उसने विभाग के सहायक विद्युत अभियंता इमरान मुर्तजा को दो माह में ट्रांसफर करवा देने की धमकी दी. इसके साथ दो माह के अंदर ट्रांसफर न होने पर जान से मारने की धमकी दे डाली. घटना के बाद सहायक विद्युत अभियंता इमरान मुर्तजा ने परसुडीह थाना में आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान, लगाया लाखों रुपये का फाइन
आरोपी के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप
बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता इमरान ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम ने जुगसलाई गौरीशंकर रोड पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया था. अभियान के तहत टीम अमीरुल्लाह के घर के पास पहुंची. जांच में पाया कि बिजली विभाग के पास अमीरुल्लाह का कुल 17 हजार 209 रुपया बकाया है. साथ ही पाया कि उनकी ओर से बिजली की चोरी की जा रही है. इसके बाद जुगसलाई थाना में बिजली चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज कर दी गई.
शनिवार की सुबह अमीरुल्लाह खासमहल स्थित बिजली कार्यालय पहुंचा और जमकर हंगामा किया. उसने दो माह में ट्रांसफर करवा देने और ट्रांसफर नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी. अधिकारी ने पुलिस को इसकी शिकायत की पर अमीरुल्लह पुलिस के आने तक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.