ETV Bharat / state

बिजली चोरी करने वाले ने विभाग के अधिकारी को दी धमकी, कार्यालय में किया हंगामा - जमशेदपुर में बिजली चोरी

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित बिजली विभाग कार्यालय में बिजली चोरी करने के एक आरोपी उपभोक्ता ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसके विभाग के अधिकारी को ट्रांसफर करवाने की धमकी दी. इस मामले में विभाग के अधिकारी ने सरकारी काम में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.

electricity-department-officer-threatened-by-man-in-jamshedpur
कार्यालय में किया हंगामा
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:57 AM IST

जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खास महाल स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में जुगसलाई का रहने वाला अमीरुल्लाह खान नामक एक व्यक्ति ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया. मौके पर उसने विभाग के सहायक विद्युत अभियंता इमरान मुर्तजा को दो माह में ट्रांसफर करवा देने की धमकी दी. इसके साथ दो माह के अंदर ट्रांसफर न होने पर जान से मारने की धमकी दे डाली. घटना के बाद सहायक विद्युत अभियंता इमरान मुर्तजा ने परसुडीह थाना में आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान, लगाया लाखों रुपये का फाइन

आरोपी के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप

बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता इमरान ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम ने जुगसलाई गौरीशंकर रोड पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया था. अभियान के तहत टीम अमीरुल्लाह के घर के पास पहुंची. जांच में पाया कि बिजली विभाग के पास अमीरुल्लाह का कुल 17 हजार 209 रुपया बकाया है. साथ ही पाया कि उनकी ओर से बिजली की चोरी की जा रही है. इसके बाद जुगसलाई थाना में बिजली चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज कर दी गई.

शनिवार की सुबह अमीरुल्लाह खासमहल स्थित बिजली कार्यालय पहुंचा और जमकर हंगामा किया. उसने दो माह में ट्रांसफर करवा देने और ट्रांसफर नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी. अधिकारी ने पुलिस को इसकी शिकायत की पर अमीरुल्लह पुलिस के आने तक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खास महाल स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में जुगसलाई का रहने वाला अमीरुल्लाह खान नामक एक व्यक्ति ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया. मौके पर उसने विभाग के सहायक विद्युत अभियंता इमरान मुर्तजा को दो माह में ट्रांसफर करवा देने की धमकी दी. इसके साथ दो माह के अंदर ट्रांसफर न होने पर जान से मारने की धमकी दे डाली. घटना के बाद सहायक विद्युत अभियंता इमरान मुर्तजा ने परसुडीह थाना में आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान, लगाया लाखों रुपये का फाइन

आरोपी के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप

बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता इमरान ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम ने जुगसलाई गौरीशंकर रोड पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया था. अभियान के तहत टीम अमीरुल्लाह के घर के पास पहुंची. जांच में पाया कि बिजली विभाग के पास अमीरुल्लाह का कुल 17 हजार 209 रुपया बकाया है. साथ ही पाया कि उनकी ओर से बिजली की चोरी की जा रही है. इसके बाद जुगसलाई थाना में बिजली चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज कर दी गई.

शनिवार की सुबह अमीरुल्लाह खासमहल स्थित बिजली कार्यालय पहुंचा और जमकर हंगामा किया. उसने दो माह में ट्रांसफर करवा देने और ट्रांसफर नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी. अधिकारी ने पुलिस को इसकी शिकायत की पर अमीरुल्लह पुलिस के आने तक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.