जमशेदपुर: कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम हमेशा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहता है. अस्पताल में इन दिनों बिजली नहीं रहने से मरीज और डॉक्टर दोनों परेशान हैं. अस्पताल अधीक्षक का कहना है पुराना केबलिंग से समस्या बनी हुई है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.
एमजीएम मुख्यमंत्री के गृह जिला कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. इस अस्पताल में आए दिन समस्याएं देखने को मिलती है. फिलहाल अस्पताल में बिजली महीनों से बीमार है. शहर के अलावा आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से मरीज इलाज कराने यहां आते हैं. दिन प्रति दिन अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन यहां सुविधाओं का भी लगातार अभाव होते जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- IMA के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात, डॉ. एसके कुडू पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
बिजली की समस्या से अस्पताल में मरीज के परिजन अपने मरीजों को हाथ पंखे से हवा देकर राहत दे रहे हैं. इमरजेंसी हो या वार्ड सभी जगहों पर मोबाइल की रौशनी से काम हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी में इलाज करना मुश्किल होता है, खासकर मरीजों को काफी परेशानी होती है. मरीज के परिजन बताते हैं कि अस्पताल में बिजली की समस्या के साथ-साथ साफ - सफाई पानी की भी किल्लत है.
अस्पताल में व्यवस्था की कमी
एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक भी मानते हैं कि ज्यादा गर्मी होने से अगर किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो जवाबदेही अस्पताल प्रशासन कि होती है, लेकिन क्या करें वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में काफी पुराना केबलिंग किया हुआ है, जिससे परेशानी हो रही है. अधीक्षक ने बताया कि अभी टेंडर हुआ है नई केबलिंग की जा रही है जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी.