जमशेदपुर: शहर में गुरूवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 352 पहुंच गयी है. कोरोना मरीजों में पुरुष के साथ महिला और बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. जानकारी के अनुसार संक्रमितों में एक का हावड़ा, एक कतर, एक मुंबई, तीन पुणे, एक हरियाणा और एक-एक की दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री है.
इसे भी पढे़ं:- रांची में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध पर रोकथाम के लिए सिटी एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश
संक्रमित मरीजों में एक सुंदरनगर, एक गिरीडीह, एक मानगो, एक सिदगोड़ा, एक बिरसानगर, एक परसुडीह और दो धालभूमगढ़ के रहने वाले हैं. सभी मरीजों को इलाज के लिए एमजीएम और टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज शुरू किया जाएगा.
एमजीएम में हुई 297 संदिग्धों की जांच
एमजीएम के वायरोलॉजी लैब में गुरुवार को कुल 297 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई. इसमें 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, दो कोरोना पॉजिटिव मरीज टीएमएच के लैब में मिले है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 145 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया गया. जिले से अब तक 19,156 संदिग्धों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 18,169 की रिपोर्ट आ चुकी है. बाकी की जांच प्रक्रिया में है.
चार मरीज हुई स्वस्थ
टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती दो टीएमएल के एक और एमजीएम के कोविड वार्ड में भर्ती एक संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसमें एक नर्स हॉस्टल, एक टेल्को, एक एग्रिको, एक गोलमुरी के रहने वाले हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कुल 204 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.