जमशेदपुर: भाजपा नेता गणेश महाली एवं उनकी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पीड़ित परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय में धरने पर बैठ गए है.
पुलिस मुख्यालय पर किया धरने प्रदर्शन
मामला जिले के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटिया बस्ती का है. जहां के निवासी त्रिलोचन प्रजापति अपने परिवार के साथ जिला पुलिस मुख्यालय में धरने पर बैठ गए है. इस संबंध में त्रिलोचन प्रजापति ने बताया कि वे वर्ष 2012 में गणेश महाली से 2.5 लाख रुपये में एक भूखंड की खरीददारी की थी. बाद में पता चला कि उक्त भूखंड सरकारी है.
परिवार को करने लगे प्रताड़ित
इसके बाद पीड़ित परिवार की तरफ से गणेश महाली से रुपये वापस करने को कहा गया और उसके बाद से ही पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जाता रहा है. बीती रात गणेश महाली अपने गुर्गो को भेजकर पीड़ित के घर पर हमला करवा दिया, जिसमे पूरा परिवार घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: 15 अगस्त के पहले भारतीय जनता पार्टी के नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा
पूरे परिवार ने की इच्छामृत्यु की मांग
वहीं बुधवार को पीड़ित परिवार जिला मुख्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा ओर न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार इच्छामृत्यु की मांग की है.