जमशेदपुरः शहर के वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को ड्राफ्ट रेगुलेशन कमेटी की बैठक हुई. बैठक के दौरान आगामी सत्र से प्रस्तावित एमफिल और पीएचडी के ड्राफ्ट रेगुलेशन का अंतिम प्रारूप तैयार कर लिया गया. वहीं, स्नातक ऑनर्स के पाठ्यक्रम को यूजीसी द्वारा जारी लर्निंग आउटकम बेस्ड क्यूरीकुलम फ्रेमवर्क के मॉडल पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार करने का निर्णय लिया गया. स्नातक ऑनर्स का पाठ्यक्रम 148 क्रेडिट का होगा.
विभागाध्यक्ष को दिए गए निर्देश
वहीं, स्नातकोत्तर का पाठ्यक्रम 98 क्रेडिट का होगा. सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि नियमावली के आलोक में अपने-अपने विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी के पाठ्यक्रम को अद्यतन ढंग से तैयार करके प्रस्तुत करें. यह बैठक प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सामाजिक दूरी और आवश्यक एहतियातों का पालन करते हुए डॉ. अंजलि श्रीवास्तव, डॉ. सबीहा यूनुस, डॉ जावेद अहमद, डॉ रमा सुब्रमण्यम, डॉ सुधीर कुमार साहू और सदस्य समंवयक डॉ अविनाश कुमार सिंह उपस्थित रहें. अन्य सदस्यों में डॉ रेखा झा, डॉ दीपा शरण और डॉ कामिनी कुमारी गूगल मीट एप्लीकेशन के माध्यम से बैठक में शरीक हुईं. तकनीकी समंवयन का कार्य ज्योतिप्रकाश महांती और तपन मोदक ने किया.
इसे भी पढ़ें- गोपाल जी तिवारी मामला: एसीबी ने किया अधिवक्ता राजीव कुमार का बयान दर्ज
ऑनलाइन परीक्षा का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न
वीमेंस कॉलेज में गुरुवार सुबह 11 से 1 तक बीबीए, बीसीए और बीएससी-आईटी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. छात्राओं ने शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई. प्राचार्या प्रो. डॉ शुक्ला महांती ने बताया कि कोरोना संकट के समय में छात्राओं की परीक्षा होने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है. घर में परीक्षा देते हुए वह हर तरह से सुरक्षित हैं. प्रश्नपत्र और समय को इस तरह से व्यवस्थित किया गया है कि छात्राएं सहजता से परीक्षा दे सकें.