जमशेदपुर: राम मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख संत डॉ राम विलास वेदांती सोमवार की रात रांची से लौहनगरी पहुंचे. शहर पहुंचने पर डॉक्टर राम विलास वेदांती का स्वागत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया. वे जमशेदपुर के साकची के फ्री ठाकुरबाड़ी मंदिर ट्रस्ट के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा. उसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नए ट्रस्ट का गठन किया जा चुका है. यह मंदिर करीब 1111 फीट ऊंचा होगा. जिसे अपने देश क्या आस पास के पड़ोसी देशों से भी देखा जा सकता है.
मंदिर बनाने के लिए 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता
डॉ राम विलास वेदांती ने कहा कि इस मंदिर बनाने के लिए करीब 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन राम जन्मभूमि के पास मात्र 67 एकड़ ही जमीन है जो नाकाफी है. मंदिर बनाने के लिए नए ट्रस्ट का गठन हो चुका है.
19 फरवरी को हुई ट्रस्ट की पहली बैठक
डॉ. राम विलास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नवनिर्मित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भूमि दे दिया गया है. ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फरवरी को हुई थी. इस बैठक में राम मंदिर के निर्माण संबंधी बातों पर चर्चा हुई.
ये भी देखें- रांची के चान्हो में डबल मर्डर, अर्ध निर्मित मकान में मिला शव
बनेगा विश्व का सबसे श्रेष्ठ मंदिर
उन्होंने कहा कि यह राम मंदिर विश्व का सबसे श्रेष्ठ और बड़ा मंदिर बनेगा. यह मंदिर 1111 फीट ऊंचा होगा जो देश क्या पड़ोसी देशों से भी देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह मंदिर विश्व का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मंदिर होगा. इस मंदिर में विश्व के सभी लोगों को दर्शन की छूट रहेगी. इसके अलावे अयोध्या में विश्व का सबसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थल भी बनाया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2024 के चुनाव के पहले मंदिर का प्रारूप तैयार हो जाएगा.