जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पर एक संस्था की पहल पर आवारा कुत्तों वैक्सीन लगाई गई. इससे अब यहां कुत्ता काटने पर यात्रियों को अधिक घबराने की जरूरत नहीं है. संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि अब कुत्ते के काटने से यात्रियों को वैक्सीन नहीं लगवानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-कचरा उठाने वाले वाहन ने दो साल के मासूम को कुचला, दर्दनाक मौत
जमशेदपुर में रोटरी क्लब ने स्टेशन के प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में घूमने वाले कुत्तों को वैक्सीन लगवाई. इससे अब यहां किसी को कुत्ते काटते हैं तो उसे रैबीज का खतरा नहीं रहेगा. संस्था की पहल पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. यहां पशु चिकित्सक ने कुत्तों को टीका लगाया. पहले दिन 50 कुत्तों को वैक्सीन लगाई गई. इस तरह के अनोखे कार्यक्रम को देखने के लिए कैंप के पास यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी रही.
![Dog vaccination camp at Tatanagar railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-03-dog-pkg-jh10003_17042022222825_1704f_1650214705_408.jpg)