ETV Bharat / state

जमशेदपुर में डॉग शो का आयोजन, एक जगह दिखेंगे 430 नस्ल के श्वान

जमशेदपुर में तीन दिवसीय डॉग शो का आयोजन किया गया(Dog show organized in Jamshedpur) है. जिसमें देशभर से 430 श्वानों ने हिस्सा लिय़ा है. इस शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोगों को एक ही जगह श्वान के कई नस्ल देखने को मिलेंगे.

Dog show organized in Jamshedpur
डॉग शो का आयोजन
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 4:21 PM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुरः कोरोना काल के दो साल के बाद डॉग शो का आयोजन(Dog show organized in Jamshedpur) जिले के लोयोला ग्राउंड में शुरू हुआ. जिसमें देशभर के विभिन्न प्रजातियों के श्वान हिस्सा ले रहे हैं. जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा आयोजित इस शो का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ एंड एमडी टी वी नरेंद्रन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से शहर के श्वान प्रेमियों को श्वानों की विभिन्न नस्लों एवं उसके अनुशासन और मारक क्षमता को जानने का अवसर मिलता है.

ये भी पढ़ेंः टाटा स्टील कैनल क्लब के डॉग्स ने 200 श्वानों को दी शिकस्त, लगातार 5वीं बार जीता खिताब!

तीन दिवसीय डॉग शोः जमशेदपुर के बिष्टुपर लोयला ग्राउंड में केनल क्लब द्वारा 71वां, 72 वां और 73 वां डॉग शो का आयोजन किया गया है. जिसमे देश के विभिन्न प्रदेश से 430 श्वान भाग ले रहे हैं. तीन दिवसीय आयोजित इस शो के उदघाटन के मौके पर टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टी वी नरेंद्रन समेत क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे. आपको बता दे कि कोरोना काल के दो साल बाद डॉग शो का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में शहर के श्वान प्रेमी के साथ अन्य प्रदेश से श्वान प्रेमी अपने अलग अलग श्वान के साथ शामिल होते हैं. जहां श्वानों द्वारा आकर्षक खेल और अन्य कई तरह के एक्टिविटी को प्रस्तुत करते हैं और निर्णायक टीम द्वारा उनका चयन कर उन्हें पुरष्कृत किया जाता है.

डॉग शो आयोजित करने में जमशेदपुर का पुराना इतिहास रहा हैः इस बार डॉग शो में मुम्बई, कोलकाता ओडिशा, यूपी से श्वान प्रेमी अपने श्वान के साथ पहुंचे हैं. मौके पर टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टी वी नरेंद्रन ने बताया कि शहरवासियों के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहेगा. जिसमें श्वान प्रेमी श्वानों के विभिन्न नस्लों एवं उसके अनुशासन और मारक क्षमता को जान पाएंगे. उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के श्वान देशभर में अनुशासन और मारक क्षमता के लिए जाने जाते हैं. इस प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा.

देखें वीडियो

जमशेदपुरः कोरोना काल के दो साल के बाद डॉग शो का आयोजन(Dog show organized in Jamshedpur) जिले के लोयोला ग्राउंड में शुरू हुआ. जिसमें देशभर के विभिन्न प्रजातियों के श्वान हिस्सा ले रहे हैं. जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा आयोजित इस शो का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ एंड एमडी टी वी नरेंद्रन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से शहर के श्वान प्रेमियों को श्वानों की विभिन्न नस्लों एवं उसके अनुशासन और मारक क्षमता को जानने का अवसर मिलता है.

ये भी पढ़ेंः टाटा स्टील कैनल क्लब के डॉग्स ने 200 श्वानों को दी शिकस्त, लगातार 5वीं बार जीता खिताब!

तीन दिवसीय डॉग शोः जमशेदपुर के बिष्टुपर लोयला ग्राउंड में केनल क्लब द्वारा 71वां, 72 वां और 73 वां डॉग शो का आयोजन किया गया है. जिसमे देश के विभिन्न प्रदेश से 430 श्वान भाग ले रहे हैं. तीन दिवसीय आयोजित इस शो के उदघाटन के मौके पर टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टी वी नरेंद्रन समेत क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे. आपको बता दे कि कोरोना काल के दो साल बाद डॉग शो का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में शहर के श्वान प्रेमी के साथ अन्य प्रदेश से श्वान प्रेमी अपने अलग अलग श्वान के साथ शामिल होते हैं. जहां श्वानों द्वारा आकर्षक खेल और अन्य कई तरह के एक्टिविटी को प्रस्तुत करते हैं और निर्णायक टीम द्वारा उनका चयन कर उन्हें पुरष्कृत किया जाता है.

डॉग शो आयोजित करने में जमशेदपुर का पुराना इतिहास रहा हैः इस बार डॉग शो में मुम्बई, कोलकाता ओडिशा, यूपी से श्वान प्रेमी अपने श्वान के साथ पहुंचे हैं. मौके पर टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टी वी नरेंद्रन ने बताया कि शहरवासियों के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहेगा. जिसमें श्वान प्रेमी श्वानों के विभिन्न नस्लों एवं उसके अनुशासन और मारक क्षमता को जान पाएंगे. उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के श्वान देशभर में अनुशासन और मारक क्षमता के लिए जाने जाते हैं. इस प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा.

Last Updated : Jan 6, 2023, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.