जमशेदपुर: साकची स्थित रवींद्र भवन के सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत सचिवों के स्थानांतरण पर विमर्श किया गया.
कुल 231 पंचायतों में कार्यरत 95 पंचायत सचिवों में से 76 पंचायत सचिव का स्थानांतरण किया गया. शेष 19 पंचायत सचिव ऐसे हैं, जिनमें कुछ के कार्यकाल का अभी तीन वर्ष पूरा नहीं हुआ है. वहीं कुछ की सेवानिवृत्ति में 6 महीने या एक वर्ष बचा है. साथ ही कुछ की प्रोन्नति हो गई है. वहीं कुछ पंचायत सचिव निलंबित हैं, जिनपर कार्रवाई चल रही है. सभी पंचायत सचिवों को उनके च्वॉइस के प्रखंड में पारदर्शिता के साथ स्थानांतरित किया गया है. मनरेगा के तहत 22 अक्टूबर तक संचालित विशेष अभियान की समाप्ति के उपरांत 24 अक्टूबर के पश्चात स्थानांतरित हुए पंचायत सचिव को विरमित किया जाएगा.
मनरेगा योजनाओं को लेकर निर्देश
उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि 22 अक्टूबर तक मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संचालित किए जा रहे अभियान के मद्देनजर सभी ये सुनिश्चित करेंगे कि स्थानांतरण से कार्य प्रगति में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. उपायुक्त की तरफ से प्रखंडवार मनरेगा योजनाओं में कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. जहां कार्य संतोषजनक नहीं है वहां के संबंधित पंचायत सचिव को कर्मठता से अपने कार्यों को संपादित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह मनरेगा में कार्य प्रगति की समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि ग्राउंड स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत सचिवों की महती जिम्मेदारी होती है, ऐसे में आप सभी से उम्मीद है कि टीम भावना से कार्य करते हुए सफलतापूर्वक योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
योजनाओं का क्रियान्वयन हो बेहतर
उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने कहा कि आप सभी ऑन द स्पॉट पदाधिकारी हैं, जिला मुख्यालय से पंचायत स्तर के बीच संवाद स्थापना में महत्वपूर्ण कड़ी हैं. आपके माध्यम से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का संदेश आम जनता तक पहुंचता है. ऐसे में आप सभी से अपेक्षा है कि क्षेत्र में मौजूद रहकर योजनाओं के क्रियान्वयन का बेहतर तरीके से अनुश्रवण करेंगे.
इसे भी पढे़ं-राहुल गांधी देश के सबसे बहादुर, ईमानदार और हीरा दिल वाले इंसान: अजय कुमार
पंचायत सचिवों को दिए निर्देश
निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रभार सौंपने से प्रभार ग्रहण करने में जितना कम समय लगे उतना बेहतर. उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए एक प्रखंड में प्रभार देने के पश्चात दूसरे प्रखंड में एक दिन के भीतर प्रभार लेना सुनिश्चित करेंगे.
ससमय क्रियान्वयन और गुणवत्तापूर्ण कार्य
जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा ने कहा कि योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने में आपकी महती भूमिका होती है. उम्मीद है आप सभी कर्मठता से अपना दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिला प्रशासन की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत संचालित अभियान को सफल बनाएं और जिले को अग्रिम पंक्ति में लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो, डीपीएम (पंचायती राज) राजू झा, सभी पंचायत सचिव और अन्य उपस्थित रहे.