जमशेदपुर: जिले के उपायुक्त सुरज कुमार के निर्देश के बाद शहर के अल्ट्रासाउंड सेटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है. जिले के उपायुक्त ने इसके लिए एक टीम का गठन किया है.
टीम ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में साकची स्थित कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच शुरू की गई. हालांकि जांच में खामियां या अन्य कोई गड़बड़ियां पाईं गईं हैं, या नहीं इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. जांच टीम के पहुंचते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर में हड़कंप मच गया.
इसी भी पढे़ं-जमशेदपुरः सबर जाति के लोगों को कंबल वितरित, समाजसेवी संस्था की पहल
इस संबंध में दंडाधिकारी सविता टोपनो ने बताया कि जिले के उपायुक्त के निर्देश में अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र की जांच की जा रही है और जांच की रिपोर्ट जिले के उपायुक्त को सौंपा जाएगी. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है और इसी टीम की तरफ से सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.