ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पांच सौ साल भगवान राम टेंट में रहे, अब आपको भी इस टेंट से बाहर निकलना है- चिराग पासवान - UNION MINISTER CHIRAG PASSWAN

गढ़वा के भवनाथपुर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एनडीए प्रत्याशी भानू प्रताप साही के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

union-minister-chirag-paswan-said-if-want-development-vote-nda-garhwa
केंद्र मंत्री चिराग पासवान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 8:40 PM IST

गढ़वा: केंद्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री सह लोजपाआर के अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को चुनाव प्रचार के लिए गढ़वा जिला पहुंचे. जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी भानू प्रताप साही के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. क्षेत्र के रमना हाई स्कूल मैदान में चिराग पासवान पहुंचने पर स्थानीय भाजपा और लोजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ईटीवी भारत)

सभा को संबोधित करते हुए मंच से चिराग पासवान ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और कहा कि आप जिस टेंट में बैठे हैं पहले ऐसे ही टेंट मे 500 वर्षों तक भगवान श्रीराम थे. आज देखिए अयोध्या मे भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है. चिराग पासवान ने कहा कि आपलोग एनडीए प्रत्याशी को वोट दीजिए और इस टेंट के जमाने से बाहर निकलिए.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज हमारी (एनडीए) सरकार जिस उद्देश्य से काम कर रही है, इससे आम लोगों का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी योजना जिसको हमलोगों के प्रधानमंत्री जन अन्न गरीब योजना के नाम से जानते हैं, वह योजना से गरीब का हर तबका लाभान्वित हैं. चिराग पासवान ने कहा की आज मैं यहां एक लक्ष्य, एक सपना और एक संकल्प लेकर आया हूं.

चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता का सपना था झारखंड समृद्ध राज्य है इसे हमें संजोना है. इसलिए एनडीए की तरफ से हमारे प्रत्याशी भानू प्रताप शाही को अधिक से अधिक मतों से जिताइए. उन्होंने कहा की मेरे पिता जब प्रसारण मंत्री थे तब देश में मोबाइल फोन आया था. उनका सपना था की हर गरीब तक मोबाइल फोन पहुंचे. इस दौरान मंच पर प्रत्याशी के अलावा बीजेपी और एलजेपी आर के कई नेता मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें-

मैं अपने पिता की कसम खाता हूं आरक्षण-संविधान पर आंच नहीं आने दूंगा: चिराग पासवान

'जब तक जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता', चतरा में गरजे चिराग पासवान

धनबाद में चिराग पासवान की सभा, जन आक्रोश रैली में भरेंगे हुंकार

गढ़वा: केंद्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री सह लोजपाआर के अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को चुनाव प्रचार के लिए गढ़वा जिला पहुंचे. जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी भानू प्रताप साही के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. क्षेत्र के रमना हाई स्कूल मैदान में चिराग पासवान पहुंचने पर स्थानीय भाजपा और लोजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ईटीवी भारत)

सभा को संबोधित करते हुए मंच से चिराग पासवान ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और कहा कि आप जिस टेंट में बैठे हैं पहले ऐसे ही टेंट मे 500 वर्षों तक भगवान श्रीराम थे. आज देखिए अयोध्या मे भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है. चिराग पासवान ने कहा कि आपलोग एनडीए प्रत्याशी को वोट दीजिए और इस टेंट के जमाने से बाहर निकलिए.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज हमारी (एनडीए) सरकार जिस उद्देश्य से काम कर रही है, इससे आम लोगों का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी योजना जिसको हमलोगों के प्रधानमंत्री जन अन्न गरीब योजना के नाम से जानते हैं, वह योजना से गरीब का हर तबका लाभान्वित हैं. चिराग पासवान ने कहा की आज मैं यहां एक लक्ष्य, एक सपना और एक संकल्प लेकर आया हूं.

चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता का सपना था झारखंड समृद्ध राज्य है इसे हमें संजोना है. इसलिए एनडीए की तरफ से हमारे प्रत्याशी भानू प्रताप शाही को अधिक से अधिक मतों से जिताइए. उन्होंने कहा की मेरे पिता जब प्रसारण मंत्री थे तब देश में मोबाइल फोन आया था. उनका सपना था की हर गरीब तक मोबाइल फोन पहुंचे. इस दौरान मंच पर प्रत्याशी के अलावा बीजेपी और एलजेपी आर के कई नेता मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें-

मैं अपने पिता की कसम खाता हूं आरक्षण-संविधान पर आंच नहीं आने दूंगा: चिराग पासवान

'जब तक जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता', चतरा में गरजे चिराग पासवान

धनबाद में चिराग पासवान की सभा, जन आक्रोश रैली में भरेंगे हुंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.