जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने अनलॉक-1 के मद्देनजर उत्पाद विभाग को शेष बचे 16 शराब दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के निर्देश दिए थे, जिसके मद्देनजर 8 शराब दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है.
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन ई-लाॅटरी के माध्यम से दुकानों की बंदोबस्ती की गई है. बंदोबस्त किए गए 8 दुकानों में 3 विदेशी, 3 देसी और 2 कंपोजिट शराब की दुकानें शामिल हैं, जिससे सरकार को करीब 12 करोड़ रुपए वार्षिक राजस्व की प्राप्ति होगी.
पढ़ें:रांचीः बदल सकता है शराब कारोबार का तरीका, JSBCL के कांट्रेक्ट कर्मियों में दहशत
वहीं, विदेशी शराब की दुकानों से दस करोड़ 58 लाख रुपए, देसी शराब से 47 लाख रुपए और कंपोजिट शराब से 95 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति होगी. इस मौके पर सहायक आयुक्त उत्पाद सहित विभिन्न दुकानदार मौजूद रहें.