जमशेदपुरः टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर कर्मियों को उपहार के लिए घोषणा किये गए चांदी के सिक्के मिलना शुरू हो चुके हैं. शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में आठों ऑफिस बियरर के बीच इसका वितरण किया गया. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने सभी को सिक्का भेंट किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए औपचारिक तौर पर कार्यक्रम कार्यालय के बाहर परिसर में किया गया, क्योंकि यूनियन कार्यालय 31 अगस्त तक बंद है.
50 ग्राम वाला चांदी का यह सिक्का सभी 13 हजार कर्मियों के बीच वितरित किया जाना है. ऑफिस बियरर के बाद शनिवार से सभी कमेटी मेंबरों के बीच भी इसका वितरण किया जायेगा. यूसीएम को चार ग्रुप में बांट दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः रांची के डोरंडा कॉलेज में स्नातक में नामांकन के लिए पहली सूची जारी, DSPMU छात्र संघ पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
सभी को व्यक्तिगत तौर पर फोन कर यूनियन ऑफिस बुलाया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिक्का का वितरण किया जायेगा.
वहीं एक सप्ताह बाद सभी कर्मियों के बीच भी यह उपहार पहुंच जाएगा. कर्मियों को विभागीय एचआर, यूसीएम के माध्यम से दिया जाएगा.
मालूम कि 2020 में यूनियन के 100 वर्ष पूरा होने पर चांदी का 50 ग्राम वजन के चांदी के सिक्का उपहार देने की घोषणा की गयी थी. शताब्दी वर्ष समापन समारोह के दौरान यह उपहार एमडी, वरीय अधिकारी व यूनियन के पूर्व पदाधिकारियों के बीच वितरित की गयी थी.