जमशेदपुर: कांग्रेस विधायक और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे. उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान एसडीओ धालभूम, मानगो और जमशेदपुर के पदाधिकारी, डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े- जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने लिया बाढ़ से नुकसान का जायजा, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा के श्याम नगर, राम नगर के अलावा मानगो के तटीय इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. मौके पर बन्ना गुप्ता ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुए और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. क्षेत्र के विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए सेल्टर हाउस का निरीक्षण किया और लोगों के अलावा बच्चों के दूध के लिए आर्थिक सहायता भी की.
नेता से पहले आम इंसान हूं
इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर अशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार और एसडीओ को भोजन और दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा बच्चों के लिए दूध और अंडा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन जनता के साथ है.
तटीय इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित रखने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. राहत कार्य किये जा रहे है. आवश्यकता के अनुसार जरूरत की सभी चीजों को उपलब्ध करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि नेता से पहले वो एक आम इंसान है और मैं एक गरीब का बेटा हूं. इसलिए मानवता के साथ काम करने की जरूरत है.