जमशेदपुर: जिले के बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा उद्यमी और जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के बीच सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, ग्रामीण एसपी पियूष पांडे सहित जिले के सभी डीएसपी मौजूद थे.
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि जिला पुलिस महीने में एक बार जिले के व्यापारियों के साथ बैठक कर लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा करेंगे. इस दौरान व्यपारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि साकची बाजार और जुगसलाई की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें-बगोदर में झाविमो की बैठक, सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय
एसएसपी ने कहा कि साल 2017-18 की तुलना में जिले में क्राइम का ग्राफ घटा है और उनकी कोशिश है कि अपराधिक घटनाओं में कमी हो. इस दौरान उन्होंने पुलिस के द्वारा किए गए कई कांडों की उद्भेदन की भी चर्चा की. करीब 2 घंटा तक चले इस सीधा संवाद कार्यक्रम में व्यवसायियों ने भी अपनी समस्या को मंच में रखा, जिसे एसएसपी ने जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया.